×

Aligarh News: निकाली जाएगी हिन्दू जागृति यात्रा, अखिल भारतीय करणी सेना ने शुरू की तैयारियां

Aligarh News: इस यात्रा के जरिये हिन्दुओं को जगाने और एकजुट करने का काम किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 6 Nov 2024 8:18 AM IST
Aligarh News: निकाली जाएगी हिन्दू जागृति यात्रा, अखिल भारतीय करणी सेना ने शुरू की तैयारियां
X

निकाली जाएगी हिन्दू जागृति यात्रा  (फोटो: सोशल मीडिया )

Aligarh News: अखिल भारतीय करणी सेना हिंदू जागृति यात्रा निकालने की तैयारी कर रही है। अपने इस कार्यक्रम को सफल बनाने और कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने के लिए आईटीआई रोड स्थित कैंप कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कहा गया कि वर्तमान समय में हिन्दुओं पर हो रहे हमलों को देखते हुए यह यात्रा निकालने की रणनीति बनानी है। इस यात्रा के जरिये हिन्दुओं को जगाने और एकजुट करने का काम किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से सुझाव भी मांगे गए।

बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए! नवनियुक्त पदाधिकारी में विकास दीक्षित को प्रदेश उपाध्यक्ष, आशीष चौहान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष को जिला प्रभारी अलीगढ़ व राजेश वशिष्ठ को कार्यकारी जिलाध्यक्ष अलीगढ़ नियुक्त किया गया! इसके अलावा अलीगढ़ जिले के लगभग 20 पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया।

हिंदू जागृति यात्रा के लिए संयोजक मंडल

प्रदेश अध्यक्ष ठा. ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष महिला शक्ति ममता सिंह एवं युवा शक्ति प्रदेश अध्यक्ष सौरभ तोमर ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को नियुक्ति पर प्रदान कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। साथ ही हिंदू जागृति यात्रा के लिए संयोजक मंडल तैयार किया गया और सभी को हिंदू जागृति यात्रा से संबंधित जिम्मेदारियां सौंपी गईं। बैठक में कहा गया कि जल्द ही हिन्दू जागृति यात्रा की तारीख का एलान किया जाएगा।

बैठक में हाथरस जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह तोमर, जिला संगठन मंत्री अलीगढ़ राजेंद्र मोहन शर्मा, दलबीर सिंह, वीरू भदोरिया, देश दीपक भट्ट, भारती गौतम, पूनम देवी, सुंदर राघव, प्रद्युम्न शंकर, गिरीश सिंह, ज्ञानेश गुप्ता, वीरेंद्र पाल सिंह, संदीप राघव, अजय चौहान, सूर्यांश खुराना, आलेख सैनी, भुवनेश राजोरिया, गोपाल चौहान, परमेंद्र राणा, आयुष कुमार, गगन राजपूत, के एम जौहरी, वरुण ठाकुर, विकास सिंह, दीपक ठाकुर, कार्तिक भारद्वाज, लक्ष्य सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story