×

Aligarh News: गैस सिलेंडर फटने से भरभराकर गिरा मकान, शॉर्ट सर्किट से हुई बड़ी घटना

Aligarh News: गैस सिलेंडर को भूलवस खुला छोड़ दिया और मकान में बिजली के खुले तार पड़े होने तथा शॉर्ट सर्किट हो जाने से गैस सिलेंडर फट गया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 5 Oct 2024 5:24 PM IST
Aligarh News: गैस सिलेंडर फटने से भरभराकर गिरा मकान, शॉर्ट सर्किट से हुई बड़ी घटना
X

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद इगलास नगर के मोहल्ला शंकरानंदपुरी घर स्वामिनी द्वारा गैस सिलेंडर पर मां पथवारी मंदिर जाने के लिए। अग्यारी गर्म की ओर अग्यारी को लेकर पथवारी मंदिर पूजा करने चली गई। गैस सिलेंडर को भूलवस खुला छोड़ दिया और मकान में बिजली के खुले तार पड़े होने तथा शॉर्ट सर्किट हो जाने से गैस सिलेंडर फट गया। जिससे मकान की दूसरी मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। लेकिन मां पथवारी की अनुकंपा से किसी तरह की जनहानि नही हुई है।

घटना की जानकारी पाकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, अपराध निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, अपराध निरीक्षक कोमल सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की गई। तो लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर रिसाव से घटना हुई है।

मां पथवारी की अनुकंपा से नहीं हुई जनहानि - सरकार से आर्थिक मदद की मांग उठी

प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को प्रातः करीब साढ़े पांच बजे इगलास नगर के मोहल्ला निवासी ब्रजेश कुमार पुत्र पप्पू सिंह की मां सुनीता देवी ने पथवारी मंदिर पूजा करने हेतु घर में रखे गैस सिलेंडर पर अग्यारी गर्म करके पूजा करने चली गई और गैस सिलेंडर को जल्दबाजी में खुला छोड़ दिया! और घर में बिजली के तार खुले लटके थे। जिसके किसी तरह शॉर्ट सर्किट हो जाने से गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया और मकान की दूसरी मंजिल की छत गिर गई। लेकिन मां की अनुकंपा से कोई जनहानि नही हुई है।

नगर के चेयरमैन प्रतिनिधि के भतीजे कोमल कुमार शर्मा ने बताया है। जिसके यहां गैस सिलेंडर फटने की जो घटना हुई है। वह बहुत गरीब मजदूर व्यक्ति है। इसको सरकार से आर्थिक मदद हेतु प्रयास किया जाएगा। वहीं नगर के पूर्व सभासद महेंदी हसन उर्फ पप्पू ने कहा है कि गैस सिलेंडर फटने की घटनाएं पहले भी हो चुकी है। लेकिन यह घटना लापरवाही अथवा भूल बस हुई है। परिवार गरीब है! छोटे छोटे बच्चे हैं। सरकार द्वारा इसको आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।

शंकरानंदपुरी निवासी प्रदीप कुशवाह ने बताया है कि गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से जो घटना हुई है। बहुत ही दुखद घटना है। क्योंकि मजदूरी करके व रावण के पुतले बनाकर अपने बच्चों की गुजर बसर कर रहा था। गैस सिलेंडर फटने से जो छत गिरी है! छत बना पाना मुश्किल होगा। सरकार से आर्थिक मदद मिलनी चाहिए।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story