Aligarh News: बेटी पैदा होने पर पत्नियों को निकालने का मामला, करने जा रहा था तीसरी शादी, जाने क्या है पूरा मामला?
Aligarh News: आरोपी पति को जल्द को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ की मांग करने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची।
husband throwing out his two wives from the house after birth daughter case
Aligarh News: सनकी पति ने बेटी पैदा होने पर दोनों पत्नियों को तलाक देकर घर से निकाल दिया था। पति के द्वारा तीसरी शादी करने की जानकारी मिलने पर भड़की दोनों पीड़ित महिलाएं अपनी दोनों बेटियों को लेकर परिजनों के साथ आरोपी पति के घर के सामने सड़क पर बैठ गई। आरोपी पति को जल्द को जल्द गिरफ्तार कर इंसाफ की मांग करने लगी। इस दौरान स्थानीय लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
इस दौरान पहली पत्नी का कहना है। कि इसको जेल भेजो और सजा होनी चाहिए ये बेटी हो जाती है, तो छोड़ देते हैं। ऐसे ही मेरे बेटी हो गई, तो 1 महीने की बेटी लेकर मुझे धक्का मार कर घर से बाहर निकाल दिया। तलाक दे दिया कह दिया कि जाओ। अब ऐसे ही दूसरी पत्नी को भी बेटी हो गई, तो इसको भी बाहर कर दिया। मेरा पति एक शादी तो मेरे से पहले कर रखी है। दूसरी इसे कर ली। तीसरी फिर करने जा रहा है। हम दोनों उसकी पत्नी है। इसी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, की बेटी हो जाती है, तो छोड़ देता है। मेरे पास भी एक बेटी है और दूसरी पर भी एक बेटी है। अब तीसरी शादी करने का प्रयास कर रहा है। हमें और हमारी बेटियों को इंसाफ चाहिए या तो उसे जेल भेजो नहीं तो यही मर जाएंगे। हम दोनों यहां पर अपना हक मांगने के लिए आई हुई है। पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन कुछ नहीं किया हमने सोमवार को एसएसपी साहब को भी एप्लीकेशन दी थी। वहां से भी कोई जवाब नहीं आया अभी तक, एसएसपी साहब यहां पर आए। और हमें इंसाफ दिलाए हम जब तक नहीं जाएंगे हमें इंसाफ चाहिए।
वहीं दूसरी पत्नी का कहना है। कि हम यहां पर इंसाफ लेने के लिए आए हैं। इन लोगों ने धक्के मार कर और तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। बेटी होने के कारण घर से निकाल देता है। इसका एक कारण यह भी है कि इसके भाई की मेरे ऊपर गंदी नजर थी। इसकी जानकारी जब इन लोगों को दी तो उन्होंने उल्टा मेरे साथ मारपीट की। पहले से इसने एक शादी कर रखी थी। धोखा देकर दूसरी शादी मुझसे कर ली। दोनो बीवियों को तलाक देकर घर से निकाल दिया है।