TRENDING TAGS :
Aligarh News: टावरों से बैटरी चोरी करने वाले पांच शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे, 10 बैटरी समेत अवैध तमंचे जिंदा कारतूस बरामद
Aligarh News: बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले प्लानिंग के तहत इस गैंग के सदस्य मोबाइल टावर की अपने एक साथी को बाइक से मौके पर भेज कर उसकी रेकी करने के बाद दूसरे दिन टावर की बैटरी को चोरी करते हैं।
Aligarh News: उत्तर प्रदेश के जनपद इगलास कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करने वाले पांच शातिर चोरों को चोरी के माल के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार करते हुए। चोरी की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए। पुलिस ने मोबाइल टावरों की बैटरी चोरी करने वाले पांचो शातिर चोरों के कब्जे से चोरी की 10 बैटरी व चोरी की वारदात में इस्तेमाल किए जाने उपकरण समेत दो अवैध तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 10 हजार रूपये नगद,05 मोबाईल और एक कार व वारदात में इस्तेमाल की गईं एक मोटरसाइकिल भी बरामद की। जिसके बाद पुलिस ने पांचो अभियुक्तगणों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज करते हुए। उनका अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश कर पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।तो वही पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए। अग्रिम विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करते थे
इगलास क्षेत्राधिकारी भावरे दीक्षा अरुण ने मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले शातिर चोरों को लेकर बताया कि दिनांक 6 जनवरी 2025 को इगलास पुलिस टीम को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के लोग अलीगढ़ मथुरा रोड स्थित इगलास क्षेत्र में बैटरी चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं।
इस सूचना पर उनके निर्देशन में इलाका थानाअध्यक्ष द्वारा एक पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के लिए रवाना हुए। देर रात्रि समय करीब 3:00 बजे एक वैगनआर कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे। 5 संदिग्ध लोग पुलिस को आते हुए दिखाई दिए इस पर पुलिस ने चेकिंग करने पर उनकी गाड़ी से मोबाइल टावरों से चोरी की गई तीन टावर बैटरी के साथ चोरी में काम आने वाले उपकरण सहित अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर के दो अवैध तमंचे और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए।
पूछताछ के बाद अभियुक्तगणों की निशानदेही पर नहर के पास से भी चोरी की सात बैटरी बरामद की गई। पकड़े गए। पांचों अभियुक्तगणों के नाम शाहबाज, शान उर्फ सोनू, अमर मलिक, अनीश सहित अमित है। जबकि गिरफ्तार किए गए।
चोरी से पहले करते थे रेकी
आरोपियों के खिलाफ अलीगढ़ जिले के अन्य थानों में भी कई मुकदमे दर्ज है। वहीं आरोपियों के खिलाफ 2024 में इगलास थाने पर दर्ज हुआ। उसके बाद कोतवाली खैर, गभाना सहित आगरा जिले के थाना एत्मादपुर इलाके में भी इसी तरह की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था। वहीं बैटरी चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले प्लानिंग के तहत इस गैंग के सदस्य मोबाइल टावर की अपने एक साथी को बाइक से मौके पर भेज कर उसकी रेकी करने के बाद दूसरे दिन टावर की बैटरी को चोरी करते हैं। जबकि उनके इस गैंग में एक दुकानदार भी शामिल है। जो उनके द्वारा चोरी की गई इन बैटरी को बेचने का काम करता है। फिलहाल पुलिस ने इस गैंग के सभी पांचों सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया है।