×

Aligarh News: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, तमंचा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी

Aligarh News: पुलिस को मौके पर 14 निर्मित देसी तमंचे और काफी मात्रा में अधनिर्मित तमंचे मिले हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 9 April 2024 3:23 PM IST
X

Aligarh News  (photo: social media )

Aligarh News: पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना क्वार्सी पुलिस और सर्विलांस टीम ने ताला नगरी डीपीएस स्कूल के करीब बड़ी तमंचा फैक्ट्री का भंड़ाफोड़ किया है। यहां चोरी से अवैध तमंचा बनाया जा रहा था। पुलिस ने अवैध तमंचा बनाने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सरकारी टंकी के खंडहरनुमा बंद कमरे में तमंचा फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

घटना थाना क्वार्सी के डीपीएस स्कूल के समीप हरदुआगंज रोड की है। पुलिस को मौके पर 14 निर्मित देसी तमंचे और काफी मात्रा में अधनिर्मित तमंचे मिले हैं। तमंचा बनाने के सामान में फायरिंग पिन, ट्रिगर, बैरल, इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन सहित काफी मात्रा में सामान बरामद किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अमृत जैन ने बताया कि ये इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने पर सर्विलांस और थाना क्वार्सी की टीम आपरेशन के तहत मौक पर पहुंची तो एक आरोपी ने फायरिंग कर दी। फायर दीवार पर जा कर लगा वहीं दूसरे आरोपी का फायर मिस हो गया। इसी के तहत पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में घेराबंदी करते हुए दोनों को पकड़ लिया।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story