×

Aligarh News: सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर अलीगढ़ के पत्रकारों में रोष हत्यारों की गिरफ्तारी की उठी मांग

Aligarh News: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को एक ज्ञापन दिया गया है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 11 March 2025 3:50 PM IST
Aligarh News: सीतापुर में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर अलीगढ़ के पत्रकारों में रोष हत्यारों की गिरफ्तारी की उठी मांग
X

Aligarh News: अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को एक ज्ञापन दिया गया है जिसमें कहा गया कि जिस तरह से देशभर में हर रोज पत्रकारों की हत्या हो रही है। पत्रकारों को परेशान किया जा रहा है। यह घटनाएं हर रोज बढ़ती जा रही हैं इस पर रोक लगाई जाए साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून को जमीनी स्तर पर बनाया जाए इसी को लेकर यह ज्ञापन दिया गया है। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह के आदेश के बाद अलीगढ़ में एटीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम यह ज्ञापन सौंपा गया है।

बाजपेई की हत्यारों के द्वारा निर्मम हत्या की गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्ञापन में कहा गया है। सीतापुर के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्यारों के द्वारा निर्मम हत्या की गई है। हथियारों पर रासुका की कार्रवाई की जानी चाहिए! मृतक पत्रकार के पारिवारिजनों को सहायता राशि के रूप में एक करोड रुपए व उनके परिवार में से किसी एक को सरकारी नौकरी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पत्रकार के द्वारा जो खबरें चलाइ है। उनको संज्ञान में लेते हुए उन मामलों की जांच किसी बड़ी एजेंसी से करानी चाहिए, जिससे सच सामने निकल कर आ सके। यह मांग अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति अलीगढ़ इकाई के द्वारा की गई है।

पत्रकार को न्याय नहीं मिलता

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीतापुर में पत्रकार की निर्मम हत्या हुई है। इससे पहले भी कई पत्रकारों को निशाना बनाया गया है! यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से जारी है। इस पर लगाम लगना आवश्यक है जनता के हितों की आवाजों को उठाने वाले पत्रकारों को मौत के आगोश में समा दिया जाता है, लेकिन पत्रकार को न्याय नहीं मिलता अन्य जनता को न्याय दिलाने के लिए पत्रकार आगे आता है। खुद पत्रकार न्याय से अछूता रह जाता है। इसके लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू होना चाहिए जिसको लेकर आज ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री के नाम संबोधित करते हुए। एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट को सौपा है, जिसमें उनके द्वारा मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड रुपए वह मृतक के परिवारिजनों में से एक को सरकारी नौकरी देने की मांग आज की गई है।

सीतापुर में पत्रकार की हत्या की गई है

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश महामंत्री शशि गुप्ता के द्वारा बताया गया! जिस तरह से पत्रकारों के उत्पीड़न हर रोज हो रहे हैं! इन पर लगाम लगना अति आवश्यक है। सीतापुर में पत्रकार की हत्या की गई है। उसको न्याय दिलाने के लिए! अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के बैनर तले आज प्रदर्शन करते हुए। यह ज्ञापन दिया गया है! इस ज्ञापन में पत्रकार के परिवार को सहायता व हथियारों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई है। एटीएम सिटी अमित कुमार भट्ट के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम में ज्ञापन सोपा गया है। इसे अग्रिम कार्रवाई के लिए आगे भेज दिया जाएगा।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story