×

Aligarh News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Aligarh News: खैर कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस हिरासत में मौजूद दोनों तस्करों के खिलाफ थाने में मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 24 Dec 2024 3:46 PM IST
Aligarh News: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पुलिस ने 25 किलो गांजे के साथ रंगेहाथ किया गिरफ्तार
X

मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले दो तस्करों को 25 किलो गांजे के साथ रंगेहाथ किया गिरफ्तार (social media)

Aligarh News: खैर कोतवाली पुलिस ने गश्त व चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को करीब 25 किलो गांजे के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है! पुलिस ने दोनों तस्करों के कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है! उनके खिलाफ थाने में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज किया गया! दोनों आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के बाद कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खैर कोतवाली पुलिस ने दो नशा तस्करों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है! पुलिस हिरासत में मौजूद दोनों तस्करों के खिलाफ थाने में मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। खैर कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ देर रात गश्त के दौरान अलीगढ़ पलवल रोड स्थित नया बास नहर पुल पर चेकिंग कर रहे थे! चेकिंग के दौरान पुलिस को दो संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिए! इस पर पुलिस ने दोनों संदिग्धों की तलाशी ली! तो उनके कब्जे से करीब 25 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ! पुलिस पूछताछ में दोनों लोगों ने बताया! कि इनके खिलाफ पहले से ही कई अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज हैं! जिसके बाद पुलिस ने मथुरा जिले के थाना सुरीर क्षेत्र के गांव जरारा निवासी 32 वर्षीय राजू रावत पुत्र राजकुमार रावत व उसके साथी कोतवाली खैर क्षेत्र के कस्बा खैर निवासी 31 वर्षीय युवक आकाश पुत्र देवेंद्र प्रसाद के खिलाफ थाने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया! वहीं कोतवाली खैर थाना प्रभारी डीके सिसोदिया ने थाने पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराया! उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया! दोनों तस्करों को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया! पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई करने में जुटी हुई है!



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story