Aligarh News: किन्नर समाज को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता, जताया हर्ष

Aligarh News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर आरएसएस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अलीगढ़ के किन्नर समाज को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन में सम्मिलित होने को न्यौता दिया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 14 Jan 2024 11:22 AM GMT
aligarh news
X

किन्नर समाज को मिला रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता (न्यूजट्रैक)

Aligarh News: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्रभु श्री राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर आरएसएस की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा अलीगढ़ के किन्नर समाज को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह के आयोजन में सम्मिलित होने को न्यौता दिया। अयोध्या में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल किए जाने को लेकर मिले न्यौते के बाद किन्नर समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। तो वहीं उनके पास प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन में शामिल होने को लेकर न्योता लेकर पहुंची। आरएसएस की महिला कार्यकर्ताओं का ढोल लगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया।

बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रभु श्री राम मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा। अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अलीगढ़ के किन्नर समाज को भी शामिल किए जाने को लेकर आरएसएस के हाथों न्योता भिजवाया गया है। प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आयोजन का न्योता मिलने के बाद अपनी खुशी का इजहार करते हुए किन्नर वैशाली ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) से जुडी कुछ महिलाएं अयोध्या में होने वाले प्रभु श्री राम जन्मोत्सव एवं प्राण प्रतिष्ठा आयोजन का न्योता लेकर किन्नर समाज के घरों पर पहुंची थी। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिलाओं द्वारा उनको अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले आयोजन में शामिल किए जाने न्योता दिया गया।

प्रभु श्री राम जन्मोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता मिलते ही किन्नर समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महिलाओं का ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इसके साथ ही उनके द्वारा किन्नर समाज की गुरुदेव के घर पहुंच कर उनको भी आयोजन का न्योता देते हुए आमंत्रित किया गया। वहीं आरएसएस की महिलाओं कहना था कि किन्नर समाज के लोग भी 22 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ अपने-अपने घरों में दीपावली मनाएं।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story