×

Aligarh News: क्षत्रिय महासभा व करणी सेना ने सीनियर डीसीएम प्रयागराज का पुतला फूंका

Aligarh News: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व करणी सेना ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन प्रयागराज द्वारा विशाखा समिति की रिपोर्ट को लागू न करने के विरोध मे सीनियर डीसीएम प्रयागराज का पुतला फूंका व सीएमआई मुर्दाबाद, एसआर डीसीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 20 Dec 2024 9:02 PM IST
Aligarh News ( Pic- Newstrack)
X

Aligarh News ( Pic- Newstrack)

Aligarh News: रेलवे स्टेशन पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा व करणी सेना ने संयुक्त रूप से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन प्रयागराज द्वारा विशाखा समिति की रिपोर्ट को लागू न करने के विरोध मे सीनियर डीसीएम प्रयागराज का पुतला फूंका व सीएमआई मुर्दाबाद, एसआर डीसीएम मुर्दाबाद के नारे लगाए। जानकारी देते हुए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष विवेक चौहान ने बताया कि अलीगढ़ के वाणिज्य निरीक्षक पर महिला कर्मचारियों ने यौन शोषण के आरोप लगाये हैं। विशाखा समिति की रिपोर्ट एवं अखबारों में छपी खबरों के आधार पर समाज में यह धारणा पुष्ट हो रही है कि रेलवे में काम करने वाली महिला कर्मचारियों के साथ लैंगिक आधार पर भेद-भाव एवं उनका यौन शोषण किया जा रहा है।

रेलवे में ऐसी घृणित मानसिकता वाले अधिकारी मौजूद हैं जो हमारी बहन-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। अलीगढ़ स्टेशन पर CMI को Sr. DCM ने औरतों के साथ दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न का नंगा नाच करने की छूट दे रखी है। अनेक कर्मचारियो ने इसकी शिकायत भी की है। कर्मचारियों एवं अन्य सामाजिक-राजनीतिक लोगों ने अनेक बार ड्यूटी के दौरान सरकारी कार्यालय में शराब पीने एवं नशे में रहने की शिकायत भी की है। यह समझ से परे हैं कि इस तरह की विकृत मानसिकता वाले CMI को लगातार 35 वर्ष से एक ही स्टेशन पर अब तक क्यों बनाये रखा है। अपनी बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड समाज अब सहन नहीं करेगा।

विशाखा समिति की रिपोर्ट के अनुसार दोषी कर्मचारी का अविलम्ब प्रयागराज मण्डल से बाहर स्थानान्तरण करें। यदि इसका स्थानान्तरण अलीगढ़ से आस-पास करके लीपा-पोती करने की कोशिश की गई, तो हमारा संगठन आन्दोलन के लिए बाध्य होगा। धरना-प्रदर्शन, पुतला दहन, घेराव आदि गाँधीवादी तरीकों को अपनाये जाने पर इसका जिम्मेदार रेल प्रशासन होगा।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story