×

Aligarh News: लव जेहाद के ‘गढ़’ में फिर सामने आया मामला, इंस्टाग्राम से बनाया युवती को शिकार

Aligarh News:अब लोग अली’गढ़’ को लव जेहाद का ‘गढ़’ कहने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 18 Jun 2023 10:42 PM IST

Aligarh News: जनपद में लव जेहाद की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही हैं। अब लोग अली’गढ़’ को लव जेहाद का ‘गढ़’ कहने में भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। रविवार देर शाम को सामने आए फिर एक मामले ने यहां हड़कंप मचाए रखा। जिसमें इंस्टाग्राम के जरिए युवती को लव जिहाद की शिकार बनाया गया।

जाहिद ने आर्यन बन फंसाया प्रेमजाल में

आरोप है कि मेरठ के रहने वाले जाहिद नाम के युवक ने खुद को आर्यन बताया। इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की। फिर उसके परिवार को नशीली दवा देकर युवती को लेकर फरार हो गया। अलीगढ़ गांधी पार्क थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद से पुलिस मामले में आरोपित को तलाश कर रही थी। रविवार देर शाम पुलिस ने आरोपित को युवती समेत हिरासत में लिया। पुलिस इस मामले में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई कर रही है।



Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story