×

Aligarh News: प्रेमानंद महाराज के लिए संगम का जल ला रहे दो मित्र, 21 दिन तक करेंगे पैदल यात्रा

Aligarh News: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को स्नान करवाने के लिए टप्पल ब्लॉक के दो दोस्त महाकुंभ से जल ला रहे हैं।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 9 Feb 2025 12:35 PM IST (Updated on: 9 Feb 2025 3:33 PM IST)
Mahakumbh 2025
X

Mahakumbh 2025 Two friends bringing water from Triveni river for Premanand Maharaj (Photo: Social Media)

Aligarh News: वृंदावन के प्रेमानंद महाराज को स्नान करवाने के लिए टप्पल ब्लॉक के दो दोस्त महाकुंभ से जल लेकर पैदल आ रहे हैं। दोनों युवक त्रिवेणी नदी से दो कलशों में जल भरकर करीब 21 दिन में 620 किलोमीटर पैदल यात्रा कर वृंदावन पहुंचेंगे। टप्पल ब्लॉक के हजियापुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ ​​पप्पू प्रधान के बेटे रोहित मलान और लक्ष्मण सिंह हजियापुर के बेटे गौरव मलान ने 1 फरवरी को महाकुंभ से प्रेमानंद महाराज के नाम पर दो घड़े जल भरकर लाए थे।

महाराज ने जताई थी महाकुंभ में जाने में असमर्थता

बातचीत में रोहित मालान ने बताया कि महाराज ने सोशल मीडिया पर एक रील में महाकुंभ जाने की असमर्थता जताते हुए। वृंदावन में ही रहने की बात कही थी। जिसे देख मन में संकल्प लिया। कि महाराज वृंदावन छोड़कर नहीं जा सकते। तो हम उनके लिए। पैदल जल लेकर आएंगे। मेरे इस संकल्प पर मित्र गौरव मालान और परिजनों का साथ मिला तो हम गांव हजियापुर से निकल पड़े। वहीं गौरव मालान ने बताया। कि यात्रा को सकुशल 8 दिन बीत चुके हैं।


प्रेमानंद महाराज को स्नान कराने के लिए महाकुंभ से जल ला रहे दो मित्र

उनके मित्र गौरव मालन और उनके परिवार ने जब इस संकल्प में उनका साथ दिया तो वह हाजियापुर से चल पड़े। यह यात्रा करीब 620 किलोमीटर की है, जो 21 दिन में पूरी होगी। वह इस जल से वृंदावन स्थित अपने आश्रम में प्रेमानंद महाराज को स्नान कराना चाहते हैं। इसके बाद वह बचे हुए जल को गोपेश्वर मंदिर और फिर अपने गांव हजियापुर स्थित श्रीराम मंदिर में अर्पित करेंगे। यात्रा के दौरान दोनों मित्र प्रेमानंद के पैतृक गांव आखिरी, तहसील नरवल, जिला कानपुर जाकर महाराज के परिजनों से मिले। दो मित्रों की इस पवित्र यात्रा की गांव हजियापुर सहित क्षेत्र के लोगों ने सराहना की है।




Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story