×

Aligarh News: ईंट भट्टे के पीछे पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस बोली- ‘नहीं हो पाई शिनाख्त’

Aligarh News: अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी विजयगढ़ रोड स्थित श्री राम भट्टे के कार्यालय के पीछे एक व्यक्ति का शव पापड़ी के पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 20 Feb 2025 7:37 PM IST
Aligarh News: ईंट भट्टे के पीछे पेड़ पर लटका मिला व्यक्ति का शव, पुलिस बोली- ‘नहीं हो पाई शिनाख्त’
X

Aligarh News: अकराबाद थाना क्षेत्र के गोपी विजयगढ़ रोड स्थित श्री राम भट्टे के कार्यालय के पीछे एक व्यक्ति का शव पापड़ी के पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में भगदड़ मच गई। पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके अज्ञात व्यक्ति के शव को देखकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पेड़ से लटके शव को नीचे उतारा और मौके पर मौजूद लोगों से अज्ञात शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके चलते पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और जांच शुरू कर दी है।

पेड़ पर लटकता हुआ मिलाअज्ञात व्यक्ति का शव

मिली जानकारी के अनुसार घटना गोपी विजयगढ़ रोड पर स्थित श्रीराम ईंट भट्ठे पर बने कार्यालय के पीछे की है। जहां गुरुवार की दोपहर ईंट भट्ठा प्रेमपुर कार्यालय के पीछे पापड़ी के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। पेड़ पर युवक का शव फांसी के फंदे पर लटके होने की खबर पूरे क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। और पेड़ पर लटके व्यक्ति के शव को देखने के लिए सड़क से गुजर रहे राहगीरों सहित स्थानीय महिलाओं और बच्चों सहित लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। ग्रामीणों ने ईंट भट्ठे के पीछे पेड़ पर युवक का शव लटके होने की सूचना पुलिस को दी। शव किसी अज्ञात व्यक्ति का बताया जा रहा है।

अभी तक नहीं हुई शव की शिनाख्त

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। और फील्ड यूनिट टीम को घटनास्थल पर निरीक्षण के लिए बुलाया गया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके अज्ञात व्यक्ति के शव को नीचे उतारा और मौके पर मौजूद लोगों से अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन अभी तक अज्ञात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। फील्ड यूनिट टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए। मृतक की शिनाख्त न होने पर पुलिस ने उसके शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले में क्षेत्राधिकारी छर्रा गर्वित सिंह ने बताया कि दिनांक 20 फरवरी 2025 को थाना अकराबाद क्षेत्र अंतर्गत गोपी विजयगढ़ रोड स्थित श्रीराम ईट भट्टा प्रेमपुर ऑफिस के पीछे पापड़ी के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटके होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और पेड़ पर लटक रही। मृतक व्यक्ति की लाश को नीचे उतारते हुए। फील्ड यूनिट टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया।उसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए। भेज दिया गया।तो वही अज्ञात शव की पुलिस द्वारा शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है।साथ ही जैसे ही जांच रिपोर्ट अन्य तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी।



Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story