×

Aligarh News: लापता सिपाही की नाले में मिली सड़ी गली लाश, दो गिरफ्तार, तफ्तीश में पुलिस

Aligarh News: मृतक की पहचान होने के बाद उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए पंचायत नामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 27 Feb 2025 3:35 PM IST
Aligarh News: लापता सिपाही की नाले में मिली सड़ी गली लाश, दो गिरफ्तार, तफ्तीश में पुलिस
X

लापता सिपाही की 10 दिन बाद नाले में मिली सड़ी गली लाश   (photo: social media )

Aligarh News: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के नगला कलार स्थित गंदे नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।जिसके चलते लोगों का जमावड़ा लाश को देखने के लिए मौके पर इकट्ठा हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से नाले के अंदर पड़ी लाश को बाहर निकलते हुए शव की शिनाख्त कराई गईं। जहां मृतक की पहचान बन्नादेवी थाने पर दर्ज गुमशुदगी के आधार पर जनपद बुलंदशहर कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जश्नावली निवासी 38 बटालियन पीएसी अलीगढ़ में तैनात आरक्षी के रूप में की।

मृतक की पहचान होने के बाद उसकी मौत की सूचना उसके परिजनों को देते हुए पंचायत नामा की कार्रवाई कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। तो वही पुलिस ने घटना से संबंधित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मृतक सिपाही के बैग समेत अन्य सामान बरामद किया। पुलिस मामले में जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुटी है।

दो लड़कों द्वारा कराया गया था शराब का सेवन

प्राप्त जानकारी के अनुसार लापता सिपाही की नाले में लाश मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के जीजा कृष्णपाल सिंह ने जनपद बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जश्नावली निवासी अपने 31 वर्षीय मृतक साले अमित कुमार के साथ घटी घटना को लेकर बताया कि उसका साला अमित कुमार 18 फरवरी को 3 दिन की छुट्टी लेने के बाद घर आने के लिए आगरा से निकला था। इस दौरान उसका साला अलीगढ़ उतर गया था। यहां अलीगढ़ में उतरने के बाद दो लड़कों द्वारा उसको शराब का सेवन कराने के बाद उसका साला 18 फरवरी की रात से लापता चल रहा था। जिसकी परिजनों द्वारा रिश्तेदारी सहित आसपास के इलाकों में खोजबीन करते हुए उसकी तलाश की जा रही थी। लेकिन 8 दिन गुजरने के बाद और काफी तलाश के बावजूद भी जब उसका कोई सुराग नहीं लगा तो परिजन 19 फरवरी को थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराते हुए तहरीर देकर 24 फरवरी को मुकदमा दर्ज कराया गया था।

नाले के अंदर पड़ी हुई मिली लाश

बुधवार को स्थानीय लोगों को उसके लापता साले की लाश आगरा रोड स्थित नाले के अंदर पड़ी हुई मिली। यहां मौके पर मौजूद लोगों ने उसके मृतक साले के पास मौजूद दस्तावेजों में मिले फोन नंबर से ग्राम प्रधान को फोन पर सूचना दी। सूचना पर ग्राम प्रधान मृतक के घर पहुंचा और उसकी लाश मिलने की खबर परिजनों को दी। लापता बेटे की लाश मिलने की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बदहवास परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खगाला गया, तो उसका साला अमित और आकाश एक साथ जाते हुए दिखाई दिए। जिसमे आकाश नाम का युवक उसके मृतक साले के बैग को अपने साथी मनोज के साथ सीसीटीवी फुटेज में ले जाते हुए दिखाई पड़े। लेकिन इस दौरान उसका साला उनके साथ दिखाई नहीं दिखा। जहां पति की मौत की खबर के बाद से उसकी बाद हवास पत्नी समेत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story