×

Aligarh News: 'निकाह तो मैं तुझसे ही करूँगा, चाहे...' मुस्लिम युवक ने हिन्दू युवती पर बनाया निकाह का दबाव, दी हत्या की धमकी

Aligarh News: गर कोतवाली के अंतर्गत हड्डी गोदाम चैराहे की एक एससी समाज की हिन्दू लड़की से मुस्लिम लड़का मोहम्मद तनुज निकाह करने का दबाव बना रहा है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 13 Sept 2024 5:09 PM IST
Aligarh News
X

Aligarh News (Pic: Newstrack)

Aligarh News: नगर कोतवाली के अंतर्गत हड्डी गोदाम चैराहे की एक एससी समाज की हिन्दू लड़की से मुस्लिम लड़का मोहम्मद तनुज निकाह करने का दबाव बना रहा है। मोहम्मद तनुज पुत्र रफीक का हिन्दू लड़की के घर पर काफी दिनों से आना जाना था तथा उसकी गन्दी नजर उस लड़की पर थी। जो लगातार लड़की को अपने झांसे में लेकर निकाह करना चाहता था। युवती उससे निकाह करने को तैयार नही थी और कई बार उसका विरोध किया। मोहम्मद तनुज ने उसे व उसके परिवार की कत्ल करने की धमकी दी।

हद तो तब हो गया जब आज मोहम्मद तनुज युवती के घर पहुंच गया और उसके साथ बदतमीजी करने लगा। जब युवती ने विरोध किया तो वह कहने लगा कि निकाह तो मैं तुझसे ही करूँगा, चाहे जबरदस्ती ही क्यों न करना पड़े। फिर उसको घर से खींचकर ले जाने लगा। लड़की ने शोर मचा दिया तब मोहल्ले वासियों ने उसे पकड़ लिया। लोगों ने मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मोहम्मद तनुज को पकड़ लिया उसके बाद मोहल्ले के लोगों द्वारा भाजपा नेता महानगर मंत्री एडवोकेट संजू बजाज को सूचना दी। जिस पर संजू बजाज, पार्षद सूरज माहौर, योगेश माहौर, पीड़ित व मोहल्ले वासियों के साथ ऊपर कोट नगर कोतवाली पहुंच गए।

पीड़िता की तरफ से तहरीर लिखकर मुकदमा दर्ज कर कठोर कानूनी कार्यवाही की बात कही। भाजपा नेता एडवोकेट संजू बजाज ने कहा कि जिहादी मानसिकता के मुस्लिम समुदाय के लोग निरन्तर हिन्दू बहन बेटियों को बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने का कार्य करते हैं। सभी हिन्दुओ को अपनी बहिन बेटियों को मुस्लिम लड़कों से दूर रहने के लिये तैयार करना होगा। तभी हिन्दू बहिन बेटियां इन जिहादियों से बच पाएंगी। इस तरह की देश मे अनेकों घटनाएं हो रही हैं। सभी हिन्दुओं को जागरूक रहकर इन जिहादियों को मुंह तोड़ जवाब देना होगा। इस मौके पर विनय वार्ष्णेय, पार्षद सूरज माहौर, योगेश माहौर, अर्जुन माहौर, सुधीर कुमार, दया, राहुल, अमित बजाज, अविनाश सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story