TRENDING TAGS :
Aligarh News: पुलिस ने अवैध फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, दो शातिर गिरफ्तार
Aligarh News: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत अलीगढ़ पुलिस ने एक ऐसी अवैध असलहा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
Aligarh News: अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा विशेष तौर पर तरह-तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी अभियान के तहत अलीगढ़ पुलिस ने एक ऐसी अवैध असलहा की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिस फैक्ट्री में दर्जनों हथियारों को बनाने के बाद अलग-अलग गांव व अलग अलग क्षेत्र में उसे खेप को भेजा जाया जाता था। इसके बाद उन्ही देसी अवैध हथियारों से गांव व देहात क्षेत्र में भय पैदा किया जाता था। इसी पर लगाम लगाने के लिए। अलीगढ़ पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए। अवैध असलाह की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किये है। जिनमें तमंचे व पौनिया के साथ-साथ पुलिस के द्वारा बंदूक और राइफल भी बरामद की गई है। इस दौरान पुलिस के द्वारा बनाने वाले उपकरण व अध बने हुए। अवैध असलाह पुलिस के द्वारा जब्त कर लिए गए है।
दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया
इस दौरान पुलिस के द्वारा घेराबंदी करने के बाद दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के द्वारा पूरे मामले में अवैध असलाह की फैक्ट्री में काम करने वाले लोगों के तारों को खंगालने का काम किया जा रहा है। आखिर यह फैक्ट्री कब से चल रही थी। और यह कहां-कहां तक पहुंचाई जाती है। इसको लेकर पुलिस के द्वारा आरोपियों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इगलास कोतवाली के गांव टमोटिया के नजदीक स्थित बन्द पढ़े कमरे का है। जहां पुलिस के द्वारा बंद पड़े कमरे से अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस के द्वारा दलवीर व भूपेंद्र को हिरासत में लिया है। भारी मात्रा में बरामद किए गए। माल के साथ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्त में लेने के बाद विधिक कार्रवाई शुरू करदी है।
अवैध हथियार बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेज रहे थे
एएसपी दीक्षा भवरे ने पूरे मामले पर जानकारी दी। उन्होंने बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार बनाकर अलग-अलग स्थानों पर भेज रहे हैं। सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। दलवीर पुत्र शिवलाल निवासी ग्राम लोधा थाना इगलास जनपद अलीगढ़, भूपेंद्र पुत्र बच्चू सिंह निवासी ग्राम अलीपुरा थाना इगलास जनपद अलीगढ़ को ग्राम टमोटिया के पास बम्बा के पास पटरी पर बंद भट्टे पर बने कमरे से अवैध 2 पोनिया तमंचा 12 बोर, 1 पोनिया तमंचा 315 बोर, 2 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 12 बोर व तमंचा बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में थाना इगलास पर मामला किया गया।