TRENDING TAGS :
Aligarh News: एक निजी होटल बना अपराध का अड्डा, बिना सत्यापन दिलाया कमरा, युवती से दुष्कर्म
Aligarh News: युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया
provided room without verification in private hotel and raped girl (social media)
Aligarh News: बन्नादेवी थाना क्षेत्र के मालगोदम स्थित एक निजी होटल में युवती से दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात ने होटल प्रबंधन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के मऊखेड़ा पहासू निवासी युवक ने युवती को शादी का झांसा देकर होटल में बुलाया और जबरन दुष्कर्म किया।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना की सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची। और युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के बयान पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। साथ ही युवती का चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया।
होटल प्रबंधन की लापरवाही उजागर
होटल संचालक का कहना है कि युवक-युवती ने आईडी दी थी। परंतु यह स्पष्ट नहीं है कि दस्तावेजों की जांच व सत्यापन किया गया था या नहीं। न ही स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी गई थी, जो होटल संचालन के नियमों का उल्लंघन है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने होटल पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अब होटल की भूमिका की भी जांच कर रही है।