TRENDING TAGS :
Ram Mandir: राम मंदिर के लिए इस कंपनी ने बनाया 50 किलो का ताला, खासियत जान रह जाएंगे हैरान
Ram Mandir: हरीसन लॉक्स के प्रबंध निदेशक उमंग मोंगा ने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उद्योग के पास प्रमुख प्रेरक शक्ति है। यह हस्तनिर्मित ताला उसी दिशा में एक प्रयास है। इससे मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिल सकता है।
Aligarh News: अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की होने वाली प्राण प्रतिष्ठा और इस गौरवशाली क्षण का हर कोई साक्षी बनना चाहता है। इसी वजह से देश और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों के लोग मन्दिर से जुड़ना चाहते हैं। इसी श्रृंखला में अलीगढ़ के ताला कारोबारी उमंग मोंगा हरीसन लॉक्स द्वारा लगभग 50 किलो वजन का एक ताला तैयार किया गया है। इस ताले को कारीगरों ने मशीन से नहीं बल्कि हाथों से तैयार किया है। इसे अयोध्या धाम में राम मन्दिर को भेंट किया जाएगा।
अलीगढ़ व्यापक रूप से ताला उद्योग के लिए जाना जाता है। पूरी दुनिया अयोध्या की ओर देख रही है। हरीसन लॉक्स के प्रबंध निदेशक उमंग मोंगा ने बताया वह इस ताले को अलीगढ़ की तरफ से राम मंदिर को भेंट करना चाहते हैं। उन्होने कहा इस ताले की खास बात यह है 50 किलो का ताला है और फुल फंक्शनल है। यह अलीगढ़ और अयोध्या को जोड़ने का तथा साथ में लॉक करने का एक हमारा बहुत बड़ा संकल्प है। ताले के उपर जय श्री राम लिखा हुआ है
उमंग मोंगा ने आगे बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि उद्योग के पास प्रमुख प्रेरक शक्ति है। यह हस्तनिर्मित ताला उसी दिशा में एक प्रयास है। इससे मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा मिल सकता है। पूरी दुनिया अयोध्या की तरफ देख रही है और भारत के अलग-अलग जिलों की एक पहचान है। जिसमें अलीगढ़ ताले के लिए प्रसिद्ध है। इसीलिए वर्ल्ड मैप में अलीगढ़ को लाने की कोशिश है। हमें बेहद खुशी है कि पीएम मोदी ने जो कहा वो कर दिखाया। उन्होने कहा कि मैंने सुना है कि विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाई है। मोदी साहब की लीडरशिप में जो जो चीजें हो रही हैं उससे हर इंडस्ट्रियल बहुत खुश है।