×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Aligarh News : मेडिकल कॉलेज में कैदी की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

Aligarh News : परिजनों ने लगाये जेल प्रशासन और इलाका पुलिस पर मारपीट के आरोप। जांच की मांग की।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 31 July 2023 1:45 PM IST

Aligarh News : अलीगढ़। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित जेएन मेडिकल कॉलेज का है। जहां एक कैदी की मौत पर परिजनों ने हंगामा काटा है। मौके पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। परिजनों ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि मृतक विमल गुप्ता खैर अड्डे पर परचून की दुकान करता था। 13 जुलाई को थाना देहली गेट पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया गया था। जिसके बाद 16 जुलाई को थाना पुलिस द्वारा परिजनों को बताया गया कि मृतक विमल दीन दयाल अस्पताल में भर्ती है और वहां हालत गंभीर होने के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जब परिजनों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर देखा तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान थे।

जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। जिसको देखकर लगता है कि मृतक विमल को बहुत ही बेरहमी से पीटा गया है और अब इलाज के दौरान विमल की मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जाए और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इसकी जानकारी जब जेल सुपरिटेंडेंट बृजेश यादव से ली गई तो उनके द्वारा बताया गया कि पहले दिन से ही मृतक की हालत गंभीर थी। जिसके चलते मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। अब इस मामले से थाना पुलिस पर तलवार लटकती नजर आ रही है।



\
Lakshman Singh Raghav

Lakshman Singh Raghav

Next Story