TRENDING TAGS :
Aligarh News: तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक सवारों को रौंदा, एक की मौत, चार की हालत गंभीर
Aligarh News: तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए।
Aligarh News: अलीगढ़ जनपद के क्वार्सी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला, यहां तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों को रौंद दिया। जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार लोग खून से लथपथ होते हुए गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, लोगों को मौके पर आता देख बस चालक और परिचालक फरार हो गए। एक्सीडेंट की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा साथ ही मृत युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस बस को थाने ले गई और फरार हुए चालक परिचालक की तलाश शुरु कर दी है।
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार क्वार्सी थाना क्षेत्र के इकरा रोड पर शुक्रवार की देर शाम तेज रफ्तार के साथ आ रही एक टूरिस्ट बस चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद सामने से दो बाइक पर सवार होकर जा रहे पांच लोगों को जोरदार टक्कर मारते हुए पहियों तले कुचल दिया। बस के पहियों तले कुचलकर एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शी युवक मसरूर खान ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम वह अपनी बाइक पर सवार होकर क्वार्सी क्षेत्र की इकरा कालोनी से गुजर रहा था। तभी सामने से तेज रफ्तार के साथ एक टूरिस्ट डबल डेकर बस आ रही थी। उसी दौरान उसकी बाइक से आगे एक अपाचे बाइक और एक अन्य बाइक चल रही थी। लेकिन, तेज रफ्तार बस ने दोनों बाइक पर सवार लोगों को रौंद दिया।
इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही इलाका थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक्सीडेंट के बाद जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही दो महिलाओं और दो युवकों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है।