×

Aligarh News: ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, एक रहकर कार्य करने का दिया गया सन्देश

Aligarh News: वहीं वरिष्ठ पत्रकार आर.पी शर्मा ने कहा कि हमें छोटे-बड़े व आदि प्रकार के भेदभाव को भुलाकर पत्रकार संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाना है।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 14 Feb 2025 10:19 PM IST
Aligarh News
X

ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन का आयोजन, एक रहकर कार्य करने का दिया गया सन्देश (Photo- Social Media)

Aligarh News: राजकीय कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के मुक्ताकाश मंच पर ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन का आयोजन ग्रामीण पत्रकार यूनियन के अलीगढ़ जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा के अध्यक्षता में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। सैकड़ो ग्रामीण पत्रकारों को मुख्य अतिथि व जिला अध्यक्ष ने डायरी, पेंसिल व बैग इत्यादि गिफ्ट देकर सम्मानित किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में पहुंचे। एसपी मयंक पाठक, ठा. हरेंद्र सिंह जादौन ब्लॉक प्रमुख जवॉ, चैयरमेन खैर संजय शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आर.पी शर्मा, प्रदीप कुमार चंदेल दादा किसान यूनियन एवं मंजू शुक्ला किसान यूनियन पत्रकार संगठन के प्रताप चौधरी व वरिष्ठ पत्रकार शशि गुप्ता, प्रवीण शर्मा, गाजियाबाद से भारत शर्मा सुशीला शर्मा ने पहुंचकर दीप प्रज्ज्वलित कर पत्रकार सम्मेलन का भव्य शुभारंभ किया। ग्रामीण पत्रकारों के सम्मेलन में ग्रामीण पत्रकारों ने एकता पर विशेष ध्यान दिया।

ग्रामीण पत्रकारों को एक रहकर कार्य करना है

उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को एक रहकर कार्य करना है, वहीं कार्यक्रम में पहुंचे ठा. हरेंद्र सिंह जादौन ब्लॉक प्रमुख जवॉ ने कहा कि वह हमेशा पत्रकारों के सम्मान के लिए खड़े हैं। चैयरमेन संजय शर्मा ने कहा। कि ग्रामीण पत्रकारों की कलम में बहुत ही ताकत होती है। ग्रामीण क्षेत्र में भी पत्रकार काफी अच्छा लिखना जानते हैं।

असलियत में ग्रामीण अंचल के पत्रकार ही काफी मेहनती व्यक्ति होते हैं। वहीं वरिष्ठ पत्रकार आर.पी शर्मा ने कहा कि हमें छोटे-बड़े व आदि प्रकार के भेदभाव को भुलाकर पत्रकार संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाना है। वही पत्रकारों के सम्मेलन में पहुंचे। राष्ट्रीय महासचिव भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति प्रदीप कुमार चंदेल दादा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से ही। ग्रामीण पत्रकार असली खबर को निकाल कर अखबार की दुनिया तक लाता है।


वहीं ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन के मंच पर जय प्रकाश वाष्र्णेय छर्रा, देवेंद्र सिंह नगला जुझार, सुरेंद्र सिंह बाल्यान जट्टारी, अशोक मालान हजियापुर, गौरी शंकर शर्मा जवॉ, अनार सिंह अकराबाद, लक्ष्मण प्रसाद शर्मा, सुधीर कुमार शर्मा पिसावा जो कि मंच पर वरिष्ठ पत्रकारों की गरमामई उपस्थिति रही। जिनके द्वारा समस्त पांचो तहसीलों के इकाइयों के पत्रकारो को मंच पर बुलाकर बारी-बारी से गिफ्ट देकर सभी का स्वागत सम्मान किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुखबीर शर्मा ने की। वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महासचिव अमित शर्मा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे पांचो तहसीलो के अध्यक्ष खैर तहसील अध्यक्ष उमेश कुमार बर्मन, गभाना तहसील अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, इगलास तहसील अध्यक्ष बहादुर सिंह, अतरौली तहसील अध्यक्ष के.पी राजपूत, कोल तहसील अध्यक्ष जितेंद्र कुमार शर्मा, महानगर प्रभारी पंकज शर्मा को भी फूलमाला पहनकर व सॉल्व एंव तस्वीर देकर जिला अध्यक्ष सहित सम्मानित मंच ने उनका स्वागत किया।

वह सदस्यता अभियान में फॉर्म भरकर अपना सदस्या ग्रहण कर ले

वही कार्यक्रम समापन के दौरान जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा ने कहा कि आपका अपना संगठन ग्रामीण पत्रकार यूनियन अलीगढ़ जनपद में ग्रामीण क्षेत्र में सबसे अधिक सदस्यता वाला संगठन बन गया है। उन्होंने कहा कि पुनः 16 फरवरी से सदस्य अभियान चलाया जाएगा। जो साथी अभी तक छूट गए हैं। वह सदस्यता अभियान में फॉर्म भरकर अपना सदस्या ग्रहण कर ले। ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो पत्रकारों ने शिरकत की। ग्रामीण पत्रकार सम्मेलन में राष्ट्रीय कवि मणि मधुकर मुसल अण्डला अलीगढ़ वालों ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से समां बांधी।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story