×

Aligarh News: संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा ने ट्रामा सेंटर की मांग को लेकर CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन

Aligarh News: ज्ञापन के द्वारा सरकार से मांग की गई कि ख़ैर में अविलंब ट्रामा सेंटर बनाया जाए। ख़ैर में एफ आर यू सेंटर पर पचास शैय्या के अस्पताल को तैयार किया जाए। जर्जर पड़ी एम्बूलेंस सेवाओं को ठीक कराया जाएं व नई एम्बूलेंस उपलब्ध कराई जाए।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 22 Aug 2024 10:09 PM IST
Aligarh News
X

Aligarh News (Pic: Newstrack) 

Aligarh News: ख़ैर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के तत्वावधान में ख़ैर सीएचसी में ट्रामा सेंटर बनाए जाने एवं एफ आर यू विस्तार की मांग को लेकर संयुक्त श्रमिक किसान मोर्चा के संयोजक विवेक वशिष्ठ के नेतृत्व में सैकड़ों क्षेत्रीय नागरिकों को लेकर पांच सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित किया गया। ज्ञापन के द्वारा सरकार से मांग की गई कि ख़ैर में अविलंब ट्रामा सेंटर बनाया जाए। ख़ैर में एफ आर यू सेंटर पर पचास शैय्या के अस्पताल को तैयार किया जाए। जर्जर पड़ी एम्बूलेंस सेवाओं को ठीक कराया जाएं व नई एम्बूलेंस उपलब्ध कराई जाए।

सभी अलग-अलग रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों व दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। जच्चा-बच्चा केयर यूनिट को सुचारू किया जाए। किसानों को सम्बोधित करते हुए मोर्चा संयोजक विवेक वशिष्ठ ने कहा यदि मांगे न मानी गई तो 'ट्रामा नहीं तो उपचुनाव में वोट नहीं' के नारे के साथ हम क्षेत्रीय जनता जनार्दन व किसानों बीच में जाकर जनांदोलन चलाएंगे। मोर्चा सह -संयोजक जितेंद्र शर्मा ने कहा कि ख़ैर में एफ आर यू स्थापित होने के बाबजूद भी क्षेत्रवासियों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही है। ख़ैर ही नहीं आस-पास सटे लोधा, गोंडा, टप्पल, नौहझील, बाजना आदि के लोग स्वास्थ्य सेवाएं लेने बड़ी उम्मीद के साथ आते है मगर अव्यवस्थाओं के अभाव में निराशा ही हाथ लगती है।

मोर्चा संचालन विशाल ठाकुर उर्फ़ हैप्पी, पूर्व नायक भारतीय सेना चौधरी बृजमोहन सिंह डागुर, आई टी प्रभारी रजत शर्मा, रुपा शर्मा, मथुरा जिला संयोजक चौधरी हाकिम सिंह, जिला उपाध्यक्ष गौतमबुद्ध नगर भानु शर्मा, एडवोकेट आनंद गौतम, एडवोकेट बृजेश भारद्वाज, एडवोकेट अमित गौतम, एडवोकेट घनश्याम शर्मा, एडवोकेट पंकज शर्मा, डॉ गिर्राज किशोर, डॉ डोरी लाल कुशवाह, शिवकुमार शर्मा, मुनेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण शास्त्री, डॉ गिर्राज शर्मा, अर्जन सिंह, अंकित वशिष्ठ, हिमांशु गौड़, चौधरी सुभाष प्रधान कल्याण पुर, ऐदल सिंह प्रधान जी करनपुर, नाहर सिंह, श्याम वीर सिंह, करुआ चौधरी, आशू वर्मा, गौरव शर्मा पार्षद, भोला नागर पार्षद, आदर्श गौतम, डिललू चौधरी, आकाश सोनी, आशीष शर्मा, प्रवीन शर्मा, दिनेश शर्मा, सहित सैकड़ों किसानों की मौजूदगी रही।



Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story