×

Aligarh News: स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे की शिकार,कई बच्चे घायल, सिर में गंभीर चोटें

Aligarh News: कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस उदयपुर, नगलालाला, कठैरा आलमपुर, परौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को स्कूल के लिए। लेकर आ रही थी।जैसे ही बस बघियार के समीप पहुंची। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। बस गड्ढे में जाकर गिर गई।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 23 Dec 2024 4:50 PM IST
Aligarh News ( Pic- Newstrack)
X

Aligarh News ( Pic- Newstrack)

Aligarh News: विजयगढ़ स्थित गांब बघियार के पास कृष्णा पब्लिक स्कूल की बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई।स्टेरिंग अचानक फंसने के कारण बस असंतुलित होकर सड़क से गड्ढे में पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल की बस उदयपुर, नगलालाला, कठैरा आलमपुर, परौली गोलारा से करीब 35 बच्चों को स्कूल के लिए। लेकर आ रही थी।जैसे ही बस बघियार के समीप पहुंची। तभी उसका संतुलन बिगड़ गया। बस गड्ढे में जाकर गिर गई। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला ग्रामीणों ने बताया। कि बस ने बुग्गी को ओवरटैक करने की कोशिश की तो बस का संतुलन बिगड़ गया। और गड्ढे में जाकर पलट गई। दो-चार बच्चों की हालत गंभीर है।

हादसे से बच्चे घबराए हुए थे। ग्रामीणों ने घायल बच्चों के परिवार वालों को सूचना दी! परिजन मौके पर पहुंचे। और बच्चों को निजी अस्पताल ले गए! कुछ बच्चों के माता-पिता स्कूल पहुंचकर प्रधानाचार्य शैलेंद्र यादव से पूछा। कि हमारी बेटी कहां है।तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।प्रधानाचार्य काफी घबराए हुए लग रहे थे> बच्चों के माता-पिता ने स्कूल पर हंगामा कर दिया।बाद में पता लगा। कि कुछ बच्चों को कॉलेज के प्रबंधक गाड़ी से घर पहुंचाने गए हैं।

नगलालाला निवासी राजकुमार के पुत्र विष्णु और शौर्य के काफी चोट आई है।शौर्य के सिर पर 12 टांके और पैर में आंतरिक चोट है। उन्होंने प्राइवेट हॉस्पिटल में अपने बेटे का इलाज कराया> बताया जा रहा है। कि स्कूल की एक ही बस बच्चों को लाने-ले जाने के लिए> दो-दो चक्कर लगाती है! यही कारण है। कि ड्राइवर को जल्दी रहती है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story