×

Aligarh News: ऑपरेशन प्रहार के तहत खैर पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार

Aligarh News: घटना खैर कोतवाली क्षेत्र के सोफा नहर की है, जहां कुछ दिन पहले शराब ठेके के एक सेल्समेन से तीन अज्ञात बदमाशों ने ₹44,000 की लूट की थी। खैर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूट की रकम ₹30,000 समेत अवैध असलाह भी बरामद किया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 19 March 2025 9:14 PM IST
Aligarh News: ऑपरेशन प्रहार के तहत खैर पुलिस ने लूट की घटना का किया खुलासा, तीन लुटेरे गिरफ्तार
X

Aligarh News: एसएसपी संजीव सुमन के दिशा-निर्देशन और ऑपरेशन प्रहार के तहत खैर कोतवाली पुलिस ने हाल ही में एक लूट की वारदात का सफलतापूर्वक खुलासा किया। घटना खैर कोतवाली क्षेत्र के सोफा नहर की है, जहां कुछ दिन पहले शराब ठेके के एक सेल्समेन से तीन अज्ञात बदमाशों ने ₹44,000 की लूट की थी। खैर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूट की रकम ₹30,000 समेत अवैध असलाह भी बरामद किया।

एसपी अरीबा नोमान ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 मार्च को रात के समय सोफा नहर के पास शराब ठेके के सेल्समेन से ₹44,000 लूटे गए थे। वादी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और घटनास्थल पर जांच की। पुलिस टीम को गठित कर इस मामले की जांच शुरू की गई, और सर्विलांस टीम की मदद से आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि इस लूट को उन्होंने तमंचे के बल पर अंजाम दिया था।

आरोपियों से बरामद सामान

गिरफ्तार आरोपियों के पास से ₹30,000 नकद, एक तमंचा, छह चाबी, एक टूथब्रश, और एक कोलगेट का ट्यूब बरामद किया गया। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4), 331(4), 317(2) बीएनएस और 9/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

टीम का सहयोग

इस मामले में एसपी अरीबा नोमान, क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह, एसएचओ डी.के. सिसोदिया, उप-निरीक्षक जगदीश कुमार, उप-निरीक्षक विशाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल उज्जवल कुमार और कृपाल सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने इस मामले को सुलझाने के लिए बहुत मेहनत की और अपराधियों को पकड़ा, जिससे इलाके में सुरक्षा का माहौल बना हुआ है।

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story