×

Aligarh News: 44 बीज प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक छापा, 9 के लाइसेंस निलंबित

Aligarh News: जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने तहसील कोल और गभाना एवं उपसंभागीय कृषि अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी ने तहसील अतरौली में छापा मारा।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 22 Jun 2024 6:46 AM GMT (Updated on: 30 Jun 2024 3:53 AM GMT)
Aligarh News
X

छापा मारते अधिकारी। (Pic: Newstrack)

Aligarh News: अपर मुख्य सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन के रेडियोग्राम एवं जिलाधिकारी विशाख जी0 के आदेश के क्रम में जिले में संचालित बीज प्रतिष्ठानों पर बीज निरिक्षकों और अंतर्विभागीय अधिकारियों द्वारा आकस्मिक छापेमारे की कार्यवाई की गई। छापे के दौरान किसानों को बेचे जाने वाले बीजों के नमूने ग्रहित किए गए और बीज कंपनी के टैग का मिलान किया गया।

जिला कृषि अधिकारी ने मारा छापा

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य द्वारा इगलास और ख़ैर क्षेत्र में अपर जिला कृषि अधिकारी और सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा तहसील कोल और गभाना एवं उपसंभागीय कृषि अधिकारी व जिला गन्ना अधिकारी द्वारा तहसील अतरौली में छापा डाला गया। जिला कृषि अधिकारी अमित जायसवाल द्वारा इगलास तहसील में जय माँ खाद बीज भंडार के लाइसेंस पर पता गलत होने एवं वैधता तिथि समाप्त जाने के कारण लाइसेंस निरस्त किया गया। छाया किसान सेवा केंद्र भंडार पर जिसके नाम लाइसेंस था सरदार सिंह अनुपस्थित रहने एवं दुकान प्रदीप कुमार के संचालित करने पर दुकान का लाइसेंस निलंबित किया गया। तोयश किसान सेवा केंद्र पर दुकान का बोर्ड, रेट बोर्ड और दुकान मालिक ना होने पर किसी अन्य द्वारा संचालन पर लाइसेंस निलंबित किया गया।

इनके हुए लाइसेंस निरस्त

इसके अलावा अमित खाद भंडार हस्तपुर पर प्रतिष्ठान पर अभिलेखों को दिखाने में असमर्थता के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। अंकित खाद भंडार हस्तपुर की दुकान बंद कर भाग जाने के कारण लाइसेंस निलंबित किया गया। आशीष कृषि रक्षा केंद्र मथुरा रोड पर वैधता तिथि के बाद के बीज मिलने से, 7.एग्री-जंक्शन कृषि केंद्र, खेड़िया - समाप्त बीज स्टॉक और बीज रसीद बिल/अभिलेख प्रदान नहीं करने, श्री कृष्णा एग्रोटेक के मौके पर दुकान बंद करके भाग जाने एवं शिवम एग्रीटेक के मौके पर अभिलेख न पाए जाने पर अपर जिला कृषि अधिकारी की संस्तुति पर लाइसेंस निलंबित किया गया। उन्होंने बताया। कि जिले में कुल 44 प्रतिष्ठानों पर छापा डाल कर 17 नमूने लेकर प्रयोगशाला भेज दिये गये हैं। जबकि 09 प्रतिष्ठानों के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story