TRENDING TAGS :
Aligarh News: बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा को जमकर पीटा
Aligarh News: जिले की रसलगंज पुलिस चौकी में घुसकर दो बदमाशों ने दारोगा के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया।
Aligarh News: यूपी में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं। इसका अंदाजा इसी से ही लगाया जा सकता है कि रसलगंज पुलिस चौकी में घुसकर दो बदमाशों ने दारोगा के साथ मारपीट करते हुए तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया। पुलिस चौकी के अंदर से दारोगा के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर सड़क पर गुजर रहे राहगीर दौड़कर अंदर पहुंचे और दोनों बदमाशों के चुंगल से दारोगा को छुड़ाया गया। बदमाषों की पिटाई से दारोगा बुरी तरह जख्मी हो गये हैं।
जानकारी के अनुसार अलीगढ़,कानपुर नेशनल हाईवे-91 स्थित रसलगंज पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा के साथ देर रात पुलिस चौकी के अंदर घुसकर बेखौफ बदमाशों के द्वारा मारपीट करते हुए जमकर पिटाई किए जाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है।
बताया जा रहा है कि देर रात दारोगा पुलिस चौकी के अंदर अकेला था। इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर दो बदमाश पुलिस चौकी के अंदर घुस गए। इसके बाद पुलिस चौकी के अंदर घुसे दोनों बदमाशों ने दारोगा के साथ मारपीट की। दारोगा ने बदमाशों के चुंगल से छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी से चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। दारोगा की चीखने की आवाज सुनकर रास्ते से गुजर रहे थाना देहली गेट निवासी डॉक्टर अनस वहां पहुंचे तो देखा कि बदमाश दारोगा की जमकर पिटाई कर रहे हैं।
इसके बाद वहां से गुजर और लोगों ने पुलिस चौकी में घुसकर दारोगा को बदमाशों के चुंगल से छुड़ाया। वारदात के वक्त दरोगा पुलिस चौकी पर अकेला था। घटना की सूचना पर इलाका थानाअध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया है। वहीं जख्मी दारोगा को उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाया गया।