Aligarh : 'मदरसों को विदेशी फंडिंग की जांच में कोई बुराई नहीं, कानून से चलता है देश', बोले CM योगी के मंत्री अशफाक सैफी

Madarsa Funding: यूपी सरकार के अल्पसंख्यक आयोग में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशफाक सैफी ने कहा, 'राम मंदिर को कानून और संविधान के अंतर्गत कोई विदेशी चंदा देता है। इसमें कोई बुराई नहीं।'

Lakshman Singh Raghav
Published on: 27 Oct 2023 2:21 PM GMT (Updated on: 27 Oct 2023 2:36 PM GMT)
Minister Ashfaq Saifi on Madarsa Funding
X

मंत्री अशफाक सैफी (Social Media)

Minister Ashfaq Saifi on Madarsa Funding: जिले के सर्किट हाउस में शुक्रवार (27 अक्टूबर) को उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक आयोग में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री अशफाक सैफी (Ashfaq Saifi) पहुंचे थे। यहां उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार द्वारा अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही, विदेश से मदरसों को आने वाली विदेशी फंडिंग पर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही जांच पर भी बात रखी। उन्होंने कहा, 'प्रदेश सरकार द्वारा मदरसों में विदेशों से होने वाली फंडिंग को लेकर कराई जा रही जांच में कोई बुराई नहीं है।'

अशफाक सैफी ने मीडिया से बातचीत में कहा, '2014 से पहले मदरसे तालीम देने के इदारे थे। लेकिन, 2014 के बाद जब केंद्र और यूपी में मोदी-योगी की सरकार बनी तो 'सबका साथ सबका विकास और सबके विश्वास' के नारे के साथ काम किया। वहीं, मदरसों के विदेशी फंडिंग जांच पर राज्य मंत्री ने कहा, 'ये देश कानून से चलता है। अगर, योगी सरकार के द्वारा मदरसों में गलत तरीके से आ रही विदेशी फंडिंग की जांच कराई जा रही है तो इसमें कोई बुराई नहीं।'

'मदरसों में पढ़ने वाले भी IAS-IPS बनें'

दर्जा प्राप्त मंत्री ने आगे कहा, 'मौजूदा केंद्र और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि, मदरसों में पढ़ने वाले बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करें। आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बनें। वहीं, उनकी सरकार से पहले मदरसों को लेकर लोग समझा करते थे कि एक बच्चा होगा जो सिर पर टोपी लगाए और ऊंचा पाजामा पहने, हिलता हुआ दिखाई देगा। लेकिन, उनकी सरकार बनने के बाद अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। मदरसों में तालीम हासिल करने वाले बच्चे अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद सहित प्रतियोगिताओ में भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।'

मदरसों को गलत तरीके से फंडिंग हुई, तो जांच जरूरी

उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के द्वारा मदरसों में होने वाली विदेशी फंडिंग को लेकर कराई जा रही जांच में कोई बुराई नहीं है। अगर, मदरसों में गलत तरीके से फंडिंग हुई है, तो उसकी जांच जरूर होनी चाहिए। क्योंकि, ये देश कानून से चलता है। सबको कानून के दायरे में रहकर ही अपना काम करना पड़ेगा।'

राम मंदिर निर्माण से अल्पसंख्यक समुदाय में भी ख़ुशी

वहीं, 22 जनवरी, 2024 को राम मंदिर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने वाले उद्घाटन के सवाल पर अल्पसंख्यक मंत्री ने कहा, 'जिन लोगों को जमीन दी गई है अगर वो भी पीएम मोदी को उद्घाटन के लिए बुलाते हैं तो बहुत अच्छा होगा।' वहीं मस्जिद का भी पीएम के द्वारा उद्घाटन होना चाहिए के सवाल पर मंत्री ने कहा, ये विषय प्रधानमंत्री का व्यक्तिगत है। इस पर हम लोग क्या कह सकते हैं। अशफाक सैफी बोले, हो सकता है कि मस्जिद वाले उनको भी मस्जिद उद्घाटन के लिए न्योता ना दें। उन्होंने कहा, अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है। मंदिर निर्माण से अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में भी खुशी की लहर है।'

विदेशी चंदा नियमानुसार गलत नहीं

राम मंदिर को विदेशी चंदा मिलने और मस्जिद/मदरसे को विदेशी फंड स्वीकार करने के सवाल पर योगी सरकार के मंत्री ने कहा, 'विदेशी चंदा अगर नियमानुसार और देश के कानून तथा संविधान के अंतर्गत कोई देता है तो इसमें कोई बुराई नहीं।'

अशफाक सैफी- ओवैसी तो कुछ भी कर सकते हैं

वहीं, सपा नेता आजम खान को लेकर अशफाक सैफी ने कहा, 'जो जैसे कर्म करेगा, उसे वैसा ही स्थान मिलेगा। AIMIM चीफ ओवैसी के फिलिस्तीन के पक्ष में जिंदाबाद के नारे लगाए जाने को लेकर मंत्री ने कहा, 'ओवैसी तो कुछ भी कर सकते हैं। उनके लिए क्या कहा जाए।'

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story