×

Aligarh News: हिंदू लड़की मुस्लिम युवक की शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल, हिंदूवादी संगठनों ने प्रशासन को दी चेतावनी!

Aligarh News: प्रोग्राम स्थगित किए जाने की सूचना के बाद अगर चकमा देकर शादी समारोह का प्रोग्राम करने की कोशिश की तो उनके द्वारा दो समुदायों के बीच हो रही शादी रोके जाने को लेकर मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया जाएगा

Lakshman Singh Raghav
Published on: 13 Dec 2024 9:45 PM IST
Aligarh News
X

Aligarh News

Aligarh News: अतिसंवेदनशील अलीगढ़ जिले में एक हिंदू लड़की की मुस्लिम लड़के के साथ 21 दिसंबर को होने वाली शादी के कार्यक्रम का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। हिंदूवादी संगठनों समेत भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों ने इस शादी का विरोध किया है। हिंदूवादी संगठनों ने शादी समारोह को रोके जाने की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा किया। एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया।

जिलाधिकारी कार्यालय पर कई हिंदूवादी संगठनों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चअधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जहां भारतीय जनता पार्टी की पूर्व महापौर ने गेस्ट हाउस के मालिक को अपने गेस्ट हाउस में शादी समारोह आयोजित न करने को कहा। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा विरोध के बाद गेस्ट हाउस में कोई अनहोनी हुई तो उसका जिम्मेदार जिला प्रशासन और गेस्ट हाउस का मालिक होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ की रहने वाले हिंदू परिवार के लोगों ने अपनी बेटी अवनी की शादी अलीगढ़ के ही रहने वाले मुस्लिम युवक आशहर अली के साथ 21 दिसंबर को होनी तय की थी। किसी ने शादी के कार्यक्रम का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दो समुदाय के युवक युवती की शादी समारोह का डिजिटल कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई हिंदूवादी संगठनों समेत भाजपा से जुड़े कुछ पदाधिकारियों में आक्रोश पनप गया और उन्होंने 21 दिसंबर को दो समुदायों के बीच होने वाली शादी समारोह को निरस्त किए जाने की मांग की।

भाजपा की पूर्व मेयर शकुंतला भारती ने जिला प्रशासन समेत निजी गेस्ट हाउस के मालिक को चेतावनी देते हुए कहा अगर हिंदू युवती और मुस्लिम युवक की शादी का कार्यक्रम आयोजित होता है और हरिगढ़ की अमन शांति को पलीता लगता है तो उसका जिम्मेदार नगर प्रशासन और निजी गेस्ट हाउस का मालिक होगा।

प्रोग्राम स्थगित किए जाने की सूचना के बाद अगर चकमा देकर शादी समारोह का प्रोग्राम करने की कोशिश की तो उनके द्वारा दो समुदायों के बीच हो रही शादी रोके जाने को लेकर मौके पर पहुंचकर विरोध दर्ज किया जाएगा जिससे हरिगढ़ की अमन शांति में पलीता पलीता लगेगा। जिसका जिम्मेदार होटल का मालिक और अलीगढ़ का जिला प्रशासन होगा। वहीं बजरंग बल संयोजक गौरव शर्मा ने भी विवाह का विरोध किया है। प्रशासनिक अधिकारी अमित भट्ट ने बताया कि हिंदूवादी संगठनों के द्वारा एक विवाह को लेकर एक ज्ञापन उन्हें दिया गया है जिस ज्ञापन को उनके द्वारा संज्ञानित किया जा रहा है!

Shalini singh

Shalini singh

Next Story