TRENDING TAGS :
Aligarh News: 14000 लोगों की बुझेगी बरसों की प्यास, बस काम पूरा होने का है इंतजार
Aligarh News: इलाके में लगभग 4 किलोमीटर की पीने के पानी की नई पाइप लाइन डालने का फैसला करते हुए काम शुरू कर दिया है। इस पाइप लाइन से लगभग 2000 घरों में रहने वाले 14 000 लोगों की प्यास बुझाई जाएगी।
Aligarh News: अलीगढ़ नगर निगम ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को देखते हुए। इलाके में लगभग 4 किलोमीटर की पीने के पानी की नई पाइप लाइन डालने का फैसला करते हुए काम शुरू कर दिया है। इस पाइप लाइन से लगभग 2000 घरों में रहने वाले 14 000 लोगों की प्यास बुझाई जाएगी। उनको पीने के साफ पानी के लिए ना तो दर-दर भटकना पड़ेगा! और ना ही पानी खरीद कर अपना गुजारा करना होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ शहर में स्मार्ट सिटी स्कीम के तहत काम जोरों शोर से चल रहा है, सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है। ट्रैफिक लाइट, पार्क, डिवाइड आदि काम लगभग पूरा होने को है। वहीं अलीगढ़ में कुछ इलाके ऐसे भी हैं, जहां पर पीने का साफ पानी स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय लोग या तो पाइप लाइन टूटी होने की वजह से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं या फिर इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन ना होने की वजह से खरीद कर पानी पीकर जिंदगी गुजार रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोरावर, मौलाना आजाद नगर, शहंशाह बाद आदि इलाके पीने के साफ पानी, टूटी सड़कों और इलाके में गंदगी से जूझ रहे हैं, लेकिन अब इन इलाकों में अलीगढ़ नगर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है। रोरावर के इलाके में पीने के लिए साफ पानी की कोई पाइपलाइन नहीं थी। इलाके के लोग स्थानीय लोगों के घर में लगे समरसेबल से पानी खरीद कर किसी तरह अपना गुजारा करते थे।रोरावर वार्ड नंबर 83 के पार्षद मुशर्रफ मेहजर ने अलीगढ़ नगर निगम और मेयर का धन्यवाद करते हुए बताया कि इलाके में चार किलोमीटर की पीने के साफ पानी की पाइप लाइन डाली जा रही है और पाइप बहुत अच्छी क्वालिटी का आया है जिससे आप स्थानीय लोगों के पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी साथ ही इन पाइपलाइन के लिए दो नलकूप लगाए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पार्षद ने बताया कि एक लंबे समय से पीने के पानी की समस्या थी, यह इलाका वार्ड नंबर 83 में शामिल हो गया है। इस लिए नगर निगम पीने के पानी की समस्या को दूर कर रहा है। पहले यह इलाका प्रधानी में था। इस बार वार्ड नंबर 83 में शामिल हो गया है।स्थानीय लोगों ने अपने पीने के पानी की समस्या को बताते हुए कहा कि हम लोग बस किसी तरह पानी को खरीद कर और इधर उधर से पानी लाकर गुजारा कर रहे थे लेकिन अब जैसा के इलाके में पीने के पानी के पाइपलाइन डाली जा रही है तो हमें बहुत खुशी है! कि अब हमारे पीने के पानी की समस्या दूर हो जाएगी और हम भी दूसरे इलाकों की तरह पीने का साफ पानी अपने घर में पी सकेंगे बस इस पाइप लाइन के काम को जल पूरा होने का इंतजार है।