×

तलाक...तलाक...तलाक! ..और खत्म हो गई आलिया की जिंदगी, झूल गई फंदे से

aman
By aman
Published on: 31 March 2017 2:55 AM IST
तलाक...तलाक...तलाक! ..और खत्म हो गई आलिया की जिंदगी, झूल गई फंदे से
X

बाराबंकी: पहले परवान चढ़ी मोहब्बत, फिर शौहर ने दिया तीन तलाक। उसके बाद शौहर के दूसरे निकाह के एक दिन पहले अचानक मिली आलिया की पेड़ पर लटकती लाश। अब आलिया के परिजनों को शक है कि आलिया की हत्या की गई है।

यह मामला थाना जहांगीराबाद के अंतर्गत मंझपुरवा गांव का है। तीन तलाक के बाद समझौता और फिर अपने पति के दूसरे निकाह से पहले आलिया (25 वर्ष) ने मौत को गले लगाना मुनासिब समझा। आलिया की लाश गांव के बाहर पेड़ से लटकती मिली।

क्या है मामला?

परिजनों और उसके तलाकशुदा पति इमरान की मानें तो आलिया और वो (इमरान) काफी समय से एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे। एक दिन आलिया के परिवार वालों ने दोनों को साथ-साथ देख लिया। इसके बाद दोनों का निकाह करवा दिया गया। बता दें, कि आलिया और इमरान का मकान कुछ ही दूरी पर है। इसलिए निकाह के बाद अकसर इमरान के लखनऊ काम पर चले जाने के बाद आलिया अपने मायके चली जाती थी। ये बात इमरान को नागवार गुजरा।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर ...

...और दे दिया तलाक

इमरान ने आलिया को दर्जनों बार रोजाना मायके जाने से मना किया, लेकिन वो नहीं मानी। जब पानी सिर से ऊपर हो गया तो एक दिन झल्लाकर इमरान ने आलिया को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद आलिया ने इमरान पर गुजारे भत्ते और दहेज़ उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया। वर्षों मुकदमा चलने के बाद 2016 में दोनों के बीच समझौता हो गया।

रेप का केस दर्ज कराया

इमरान की मानें, तो जब आलिया के परिजनों को इससे भी शुकून नहीं मिला उन्होंने इमरान और उसके परिवारवालों के खिलाफ धारा-376 के तहत रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया। यह केस आज भी कोर्ट में चल रहा है। अब तो बर्दाश्त की हद हो गई थी। इस रेप के मुक़दमे के बाद इमरान और उसके परिवार का आलिया से कोई वास्ता नहीं रह गया था।

शादी के एक दिन पहले लगाई फांसी

आख़िरकार, इमरान के परिजनों ने इमरान का निकाह दूसरी जगह तय कर दिया। 30 मार्च को इमरान का निकाह होना था कि उसके एक दिन पहले यानि 29 मार्च की शाम आलिया का शव गांव के बाहर बाग़ में पेड़ से लटकता मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब रिपोर्ट का इंतज़ार है।

वहीं, मृतका के परिजनों ने इमरान के परिजनों द्वारा आलिया की हत्या कराए जाने की आशंका जताई है। लेकिन आलिया के पहले शौहर इमरान सभी आरोपों से इंकार कर रहा है। वजह जो भी हो, लेकिन तलाक से खड़ा हुआ ये पूरा विवाद आखिर एक मौत के बाद भी थमता नजर नहीं आ रहा। फिलहाल पुलिस इस पूरी घटना को खुदखुशी मानकर सभी तथ्यों की जांच की बात कह रही है।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story