×

शटर बंद कारोबार चालू: खुल्लम-खुल्ला चल रही दुकानें, कोरोना नियम की उड़ी धज्जिया, प्रशासन बेखबर

यूपी में कोरोना का आंशिक कर्फ्यू लगे हुए धीरे-धीरे एक माह होने को है। मंगलवार को अमेठी कस्बे में आधे घंटे जाम लगा रहा।

Surya Bhan Dwivedi
Reporter Surya Bhan DwivediPublished By Chitra Singh
Published on: 25 May 2021 5:55 PM IST
corona curfew in amethi
X

बाजार

अमेठी: सूबे के मुखिया द्वारा लगाया गया कोरोना कर्फ्यू जनपद में हवा हवाई साबित हो रहा है। पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज सुनकर दुकानों के शटर बंद हो जाते है। अंदर सभी दुकानों में कारोबार संचालित होता है। व्यवसायियों सहित आम लोगों को संक्रमण का भय नहीं दिखाई पड़ रहा है।

मालूम हो कि पूरे प्रदेश में कोरोना का आंशिक कर्फ्यू लगे हुए धीरे-धीरे एक माह होने को है। मंगलवार को अमेठी कस्बे में लगभग आधे घंटे जाम लगा रहा। कस्बे की सभी दुकानें अंदर से कारोबार हो रही है। वहीं कस्बे में कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, जूता-चप्पल सहित हार्डवेयर की दुकानों पर भीड़ का आलम देखने को मिला। इस दौरान प्रशासन कहीं दिखाई नहीं दिया। होटल रेस्टोरेंट भी खुल रहे है।

गली मोहल्ले में दिन भर दुकानों पर लगा रहता है मजमा

ग्रामीण क्षेत्रों और मुहल्लों की दुकानों का खुल्लम-खुल्ला संचालन हो रहा है। मुख्य मार्गों पर शटर बंद करके सामानों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। जैसे ही पुलिस की गाड़ी का सायरन बजता है, इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो जाता है। दुकादार शटर नीचे गिरा देते है। ग्राहक आस पास छुप जाते है।

चाय पान की दुकानों पर भी दिख रही भीड़

चाय पान की दुकानें भी खुल रही है। गावों में तो कोई पूछने वाला ही नहीं है। लोग सामान्य जीवन जी रहे है। संक्रमण का भय बिल्कुल नहीं दिखाई दे रहा है। चोरी चुपके समोसा की बिक्री, धड़ल्ले से हो रही है।छोटे छोटे बाजारों में बंगाली मिस्ठान भंडार परदे के पीछे से खेल करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है।

ओवर रेटिंग का खेल जोरों पर

इस कोरोना के आंशिक कर्फ्यू में बाजार व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। बाजार में सामानों की ओवर रेटिंग खूब चल रहे है। पान मसाला दो से तीन रुपए तो हार्ड बेयर के सामानों की कीमतें आसमान छू रही है। लोग मजबूरी में समान खरीद कर अपना कार्य चला रह है।

मांगलिक कार्यक्रम

बारात एवं अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए सरकार की तरफ से जारी गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा है। आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोगों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है और ना ही मास्क लगाया जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह से बेखबर है।

प्रबुद्ध जनों ने जताई चिंता

समाज के जागरूक लोगों ने उपरोक्त मामले को लेकर काफी चिंता जाहिर किए है। सामाजिक करकर्ता दिनेश तिवारी ने लोगों से अपील किया है की बहुत जरूरी होने पर ही घरों से निकले। मास्क सेनेटिजर,सामाजिक दूरी का पालन बहुत ही जरूरी है।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story