TRENDING TAGS :
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार चुनाव का कार्यक्रम जारी, नामांकन शुल्क घोषित
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने 20 नवम्बर को हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के क्रम में 25 नवम्बर
इलाहाबाद: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह ने 20 नवम्बर को हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश के क्रम में 25 नवम्बर को अधिवक्ताओं की मतदाता सूची प्रकाशित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें.....हाईकोर्ट बार इलेक्शन की तारीख का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग
मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा जारी सूचना के अनुसार 27 से 29 नवम्बर के बीच नामांकन होगा। जबकि 30 नवम्बर को नामांकन पत्रों की वापसी होगी तथा 01 दिसम्बर को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। जारी सूचना के अनुसार 04 दिसम्बर को हर पदों के प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जायेगी तथा 14 दिसम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा।
यह भी पढ़ें.....पुलिस विभाग में अनिवार्य सेवानिवृति पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लगाई रोक
सीआरओ धर्मपाल सिंह के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए 50 हजार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए 25 हजार, उपाध्यक्ष के लिए 20 हजार, महासचिव के लिए 35 हजार, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव के तीन पदों और संयुक्त सचिव महिला के लिए क्रमशः 10 हजार रूपये और कार्यकारिणी सदस्य के लिए 5 हजार रूपये नामांकन शुल्क निर्धारित किया गया है।