×

Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर खारिज याचिका को इलाहाबाद HC ने किया बहाल, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

Mathura: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कथित तौर पर निर्मित शाही ईदगाह (Shahi Idgah) को हटाने की मांग वाली याचिका को बहाल कर दिया है।

Krishna Chaudhary
Published on: 13 March 2022 3:14 PM IST
Mathura: श्रीकृष्ण जन्मभूमि को लेकर खारिज याचिका को इलाहाबाद HC ने किया बहाल, इस तारीख को होगी अगली सुनवाई
X

Prayagraj News: संत समाज (Sant Samaj) द्वारा मथुरा (Mathura) में श्रीकृष्ण जन्मभूमि (Shri Krishna Janmabhoomi) के स्थान पर काशी (Kashi) के तर्ज पर विशाल कॉरिडोर बनाने के मांग के बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) का मथुरा विवाद (Mathura dispute) को लेकर बड़ा निर्णय आया है।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर कथित तौर पर निर्मित शाही ईदगाह (Shahi Idgah) को हटाने की मांग वाली याचिका को बहाल कर दिया है। चीफ जस्टिस राजेश बिंदल (Chief Justice Rajesh Bindal) और जस्टिस प्रकाश पाडिया (Justice Prakash Padia) की खंडपीठ ने इस याचिका को इस आधार पर बहाल किया कि इसे बहाल (petition restored) करने का आवेदन बिना किसी देरी के दाखिल किया गया था।

इस तारीख को होगी अगली सुनवाई

दरअसल, मुख्य याचिका 19 जनवरी 2021 को दायर की गई थी, लेकिन याचिकाकर्ता के हाजिर नहीं होने के कारण इसे खारिज कर दिया गया था। हालांकि, याचिका बहाल करने का आवेदन तुरंत दायर कर दिया गया था। इस याचिका की बहाली का आदेश 17 फरवरी 2022 को जारी किया गया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि उस आवेदन में बताए गए कारण के मद्देनजर याचिका बहाल की जाती है और 19 जनवरी 2021 को मुख्य याचिका को खारिज करने का आदेश वापस लिया जाता है। इस याचिका पर सुनवाई 25 जुलाई 2022 को की जाएगी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास: Photo - Social Media

बता दें कि रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास (Shri Krishna Janmabhoomi Mukti Nyas) के आह्वान पर संतों की एक बड़ी बैठक वृंदावन में होने जा रही है। जिसमें देश के बड़े बड़े संत शिरकत करने जा रहे हैं। यह बैठक वृंदावन के सुदामा कुटी आश्रम में सुतीक्षण दास महाराज की अध्यक्षता में होगी। इस बैठक में सभी संत एकमत होकर कृष्ण जन्मभूमि पर विशाल कॉरिडोर बनाने की मांग रखेंगे।

याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की मांग

दरअसल, बीते दिनों यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Former Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने कहा था कि अब मथुरा की बारी है। जिसके बाद से कयासों का बाजार गर्म हो गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि जमीन विवाद का मामला कोर्ट में है। इसपर अदालत में सुनवाई चल रही है। अदालत में दाखिल याचिका में श्रीकृष्ण जन्मभूमि से सटी मस्जिद को हटाने की मांग की गई है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story