×

हाईकोर्ट ने नीलामी के बजाय इ टेंडर से आवंटन पर मांगा जवाब

Rishi
Published on: 15 Nov 2018 10:01 PM IST
हाईकोर्ट ने नीलामी के बजाय इ टेंडर से आवंटन पर मांगा जवाब
X

प्रयागराज : माघ मेला प्रयाग में दुकानों के आवंटन में नीलामी के बजाय इ टेंडर से आवंटन के खिलाफ याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मेला प्रशासन व राज्य सरकार से 3 हफ्ते में जवाब मांगा है।

मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ तेज, मुंबई में जेल भरो आंदोलन आज से शुरू

मराठा आरक्षण आंदोलन हुआ हिंसक , मुंबई बंद का आह्वान आज

मराठा क्रांति मोर्चा : महाराष्ट्र बंद हुआ हिंसक, सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग

जाट और मराठा के आरक्षण का भी पक्षधर : कह रहे हैं नीतीश

मुंबई में मूक मराठा क्रांति मोर्चा में लाखों शामिल, ट्रैफिक जाम

कोर्ट ने कहा है कि टेंडर के तहत कोई भी कार्यवाही याचिका के निर्णय की विषय वस्तु होगी।

यह आदेश न्यायमूर्ति अभिनव उपाध्याय तथा न्यायमूर्ति अजय भनोट ने अभिमन्यु चौरसिया की याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि 18 जुलाई टेंडर जमा करने की अंतिम तारीख थी ,6 जुलाई को बैठक कर स्थगित कर दी गयी। याची ने इ टेंडर से दुकानों के आवंटन में धांधली की आशंका व्यक्त करते हुए चुनौती दी है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story