TRENDING TAGS :
कैमरे की निगरानी में होगा इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव
इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 20 दिसम्बर बुधवार को वोट डाले जायेंगे। हाईकोर्ट के खेल मैदान में मतदान के लिए चुनाव अधिकारियों की ओर
इलाहाबाद: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए 20 दिसम्बर बुधवार को वोट डाले जायेंगे। हाईकोर्ट के खेल मैदान में मतदान के लिए चुनाव अधिकारियों की ओर से व्यवस्था की गयी है। इस बार कुल 7815 (आजीवन सदस्य और साधारण सदस्य) अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। हाईकोर्ट बार चुनाव में इस बार कुल 169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
सोमवार को पत्रकार वार्ता में मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मपाल सिंह एवं चुनाव अधिकारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने बताया कि 20 दिसम्बर को होने वाला बार का चुनाव इस बार सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। चुनाव में मत डालने के दौरान प्रत्येक अधिवक्ता मतदाता को फुल ड्रेस में आना अनिवार्य किया गया है। इस दौरान अधिवक्ता बार एसोसिएशन का परिचय पत्र एडवोकेट रोल के साथ लाना अनिवार्य है। इसके अलावा कोई भी अन्य परिचय पत्र मान्य नहीं होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि मत डालने के दौरान परिचय पत्र की छायाप्रति साथ लाना होगा, जो हस्ताक्षरयुक्त होगा, नहीं तो मूल परिचय पत्र रख लिया जायेगा, जो मतदान की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद वापस कर दिया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ओएमआर सीट की पद्धति से ही मतदान होगा और मतदाता को प्रत्याशी के नाम के सामने बने गोले को काली स्याही वाली पेन से गोला करना होगा। सीआरओ ने बताया कि सभी गेट से अधिवक्ताओं को मतदान स्थल पर जाने की छूट रहेगी, बशर्ते उनके पास बार द्वारा जारी वैद्य परिचय पत्र उपलब्ध हो।
प्रत्याशियों से अपील की गयी है कि हाईकोर्ट से 500 मीटर की दूरी में चारो तरफ किसी भी प्रकार का कैंप, तम्बू न लगाएं एवं कानपुर रोड पर पानी की टंकी चैराहे से लेकर गवर्नमेंट प्रेस चैराहे तक चुनाव से संबंधित हैंडबिल, पम्फलेट, डायरी, पेन आदि के जरिए चुनाव का प्रचार प्रसार पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। मतदान स्थल से उन्होंने बताया कि 21 दिसम्बर को मतपत्रों की छटनी होगी तथा इसके बाद लगभग 26 दिसम्बर हर पदों की मतगणना पूरी कर ली जायेगी। बताया गया कि मतगणना सुबह 10 बजे से शाम तक होगी।