TRENDING TAGS :
दम्पत्ति की हत्या मामले में हाईकोर्ट सख्त, जांच अधिकारी को किया तलब
मथुरा की एक कालोनी में दम्पत्ति की हत्या कर लाखों रूपये की लूट के मामले में पुलिस जांच से इलाहाबाद उच्च न्यायालय असंतुष्ट है। कोर्ट ने जांच पर अ
इलाहाबाद: मथुरा की एक कालोनी में दम्पत्ति की हत्या कर लाखों रूपये की लूट के मामले में पुलिस जांच से इलाहाबाद हाईकोर्ट असंतुष्ट है। कोर्ट ने जांच पर असंतोष जताते हुए अगली तारीख पर जांच अधिकारी को तलब किया है। कोर्ट ने दम्पत्ति के दो नाबालिग बच्चों को भी अगली तारीख पर बुलाया है ताकि उनके भविष्य की सुरक्षा हेतु उचित आदेश पारित किया जा सके।
यह भी पढ़ें......इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फर्जी नियुक्ति पर PS माध्यमिक शिक्षा से माँगा जवाब
महंत मधु मंगलदास शुक्ला की जनहित याचिका पर मुख्य जस्टिस डी बी भोसले और न्यायमूर्ति एम के गुप्ता की पीठ सुनवाई कर रही है। याची के अधिवक्ता ए के त्रिपाठी का कहना था कि मार्च 2017 को कालोनी में एक दम्पत्ति की लुटेरों ने निर्ममता से हत्या कर दी। पुलिस आज तक हत्यारों का पता नहीं लगा सकी। मृतक की बड़ी बेटी महीनों न्याय के लिए संघर्ष करती रही। निराश होकर उसने खुदकुशी कर ली। दम्पत्ति के दो और नाबालिग बच्चे अब दूसरों के रहमो करम पर हैं।
यह भी पढ़ें......केरल हाईकोर्ट: आईएफएफआई में दिखाया जाए ‘एस दुर्गा’
याचिका में मामले की जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराने और बच्चों की सुरक्षा व जीवन निर्वाह की व्यवस्था करने की मांग की गयी है। कोर्ट ने जांच अधिकारी चार दिसम्बर को सभी कागजातों के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने बच्चों को भी अगली तारीख पर बुलवाया है ताकि उनसे बातचीत कर उनके भविष्य के संबंध में निधि जारी किया जा सके।