×

हाईकोर्ट की जमीन से मस्जिद की दीवार हटाने पर नहीं बनी सहमति

Rishi
Published on: 8 Aug 2017 8:20 PM IST
हाईकोर्ट की जमीन से मस्जिद की दीवार हटाने पर नहीं बनी सहमति
X

इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायालय की जमीन पर अतिक्रमण कर बनी मस्जिद को हटाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका की सुनवाई की तिथि 17 अगस्त नियत की है।

कोर्ट ने मस्जिद के इमाम की तरफ से मुख्य भवन से 6 मीटर तक मस्जिद की दीवार हटा लेने के वायदे का पालन न करने पर असंतोष जाहिर किया और कहा कि थोड़ी सी ही दीवाल गिरायी गयी है। अग्निशमन गाड़ी की पहुंच के लिए हाईकोर्ट की स्टेयरिंग कमेटी ने 11 मीटर तक निर्माण हटाने को जरूरी कहा है, किन्तु इस पर आपत्ति करते हुए मस्जिद की तरफ से कहा गया कि हाईकोर्ट भवन का 6 मंजिल तक का ही नक्शा पास है। इसलिए 6 मीटर तक की दीवाल हटायी जा सकती है।

कहा गया कि हाईकोर्ट ने अवैध रूप से 11 मंजिल तक बिल्डिंग बना ली है। इस पर कोर्ट ने कहा कि याचिका मेरिट पर तय की जाए। विपक्षी वरिष्ठ अधिवक्ता के व्यक्तिगत कारणों के चलते सुनवाई स्थगित कर दी गयी। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले तथा न्यायमूर्ति एम.के.गुप्ता की खण्डपीठ ने अधिवक्ता अभिषेक शुक्ला की जनहित याचिका पर दिया है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story