इविवि हास्टल बवाल : तोड़फोड़ व आगजनी.....एसएसपी की निगरानी में हो विवेचना

Rishi
Published on: 9 May 2017 3:13 PM GMT
इविवि हास्टल बवाल : तोड़फोड़ व आगजनी.....एसएसपी की निगरानी में हो विवेचना
X

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हास्टलों से अवैध कब्जे हटाकर साफ सफाई के बाद नये सिरे से आवंटन की बेहतर टाइमटेबल पेश करने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने हास्टल खाली कराने के दौरान लोक सम्पत्ति की क्षति व विश्वविद्यालय में आगजनी के मामले की निष्पक्ष विवेचना का निर्देश देते हुए एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है और कहा है कि विवेचना की एसएसपी स्वयं निगरानी करे । याचिका की सुनवाई 23 मई को होगी।

ये भी देखें :योगी ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं किया, फिर क्या मचा बवाल.. लुट गई शराब

यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति रेखा दीक्षित की खण्डपीठ ने धर्मवीर सिंह छात्र की याचिका पर दिया है। विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिवक्ता यू.एन.शर्मा ने कोर्ट को बताया कि छात्रों का प्रदर्शन जारी है। हास्टल खाली करा लिये गये हैं और समर हास्टल की व्यवस्था की जा रही है। वैध रूप से रह रहे छात्रों को भी कोर्ट ने जवाब दाखिल करने का समय दिया।

कोर्ट ने हास्टल को कब्जामुक्त करने की कार्यवाही के दौरान हुए बवाल पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि उत्पातियों पर कार्यवाही की जाए। कई वाहन जल गए, सम्पत्ति को नुकसान हुआ है। कोर्ट ने विश्वविद्यालय से हास्टल सफाई की योजना नये सिरे से पेश करने को कहा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story