×

Prayagraj News: कर्मचारी को 3 माह से ज्यादा निलम्बित रखना गलत, पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन पर लगाई रोक

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन (suspension case) पर रोक लगाते हुए कहा कि किसी कर्मचारी को 3 माह से ज्यादा निलंबित नहीं रखा जा सकता।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 15 Sep 2022 11:14 AM GMT
Prayagraj News: कर्मचारी को 3 माह से ज्यादा निलम्बित रखना गलत, पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन पर लगाई रोक
X

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन (suspension case) पर रोक लगाते हुए कहा कि किसी कर्मचारी को 3 माह से ज्यादा निलंबित नहीं रखा जा सकता। प्रयागराज जनपद के थाना हंडिया (Thana Handia) में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर को 11 अप्रैल 2022 को निलंबित कर दिया गया था। 3 माह बीत जाने के बाद भी उसे कोई भी विभागीय चार्जशीट नहीं दी गई थी। इंस्पेक्टर के निलंबन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगाते हुए कोर्ट ने एसएसपी प्रयागराज (SSP Prayagraj) से 4 सप्ताह में जवाब मांगा है।

यह आदेश जस्टिस नीरज तिवारी (Justice Neeraj Tiwari) ने पुलिस इंस्पेक्टर केशव वर्मा की याचिका पर पारित किया है। याची इंस्पेक्टर को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दंड एवं अपील नियमावली) 1991 के नियम 17 (1) (क) के प्रावधानों के अंतर्गत निलंबित कर दिया गया था। निलंबित कर इंस्पेक्टर को पुलिस लाइन प्रयागराज में अटैच कर दिया गया था।

निलंबन आदेश नियम एवं कानून के विरुद्ध

याची इंस्पेक्टर की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम (Senior Advocate Vijay Gautam) व अतिप्रिया गौतम (atipriya gautam) का तर्क था कि निलंबन आदेश नियम एवं कानून के विरुद्ध है। तर्क दिया गया कि निलंबन आदेश पारित हुए 3 माह से ज्यादा समय व्यतीत हो चुका है, परंतु विभाग ने अभी तक याची को कोई विभागीय चार्जशीट नहीं दी है। कहा गया कि इस प्रकार यह निलंबन आदेश सुप्रीम कोर्ट द्वारा अजय कुमार चौधरी के प्रकरण में दी गई विधि व्यवस्था के विरुद्ध है एवं निरस्त किए जाने योग्य है।

ये है पूरा मामला

मामले के अनुसार जब याची बतौर पुलिस इंस्पेक्टर थाना प्रभारी कल्याणपुर, जनपद फतेहपुर में तैनात था तो उसने मुकदमा अपराध संख्या 232 / 2021 धारा -366, 504, 506, 120 बी, आईपीसी व 3(2)(5) में नामित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था, किंतु अपहृता की बरामदगी के सार्थक प्रयास उसके द्वारा नहीं किया गया था। लड़की की बरामदगी न हो पाने पर हाईकोर्ट ने बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र, प्रयागराज को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से तलब किया था। जिस कारण बाद में याची को इस मामले में प्रयागराज में तैनाती के दौरान निलंबित कर दिया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story