TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज रोकने पर सुनवाई आज, EC जल्द लेगा निर्णय

 एक्टर विवेक ओबराय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने के लिए दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। आपको बता दें, भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्लाह खान ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दाखिल की है।

Rishi
Published on: 5 April 2019 10:11 AM IST
‘पीएम नरेंद्र मोदी’ रिलीज रोकने पर सुनवाई आज, EC जल्द लेगा निर्णय
X

नई दिल्ली : एक्टर विवेक ओबराय की फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने के लिए दाखिल याचिका पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट सुनवाई करेगा। आपको बता दें, भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्लाह खान ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए याचिका दाखिल की है।

न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की बेंच सुनवाई कर रही है।

ये भी देखें : आयकर विभाग: 2017-18 में 1.07 करोड़ नये करदाता जुड़े जबकि ड्रोप्ड फाइलरों की संख्या घटी

गौरतलब है कि पिछली सुनवाई में कोर्ट ने ये कहते हुए सुनवाई टाल दी थी कि चुनाव आयोग ने शिकायत पर संज्ञान लिया है।

इस साथ कोर्ट ने पांच अप्रैल को याचिका प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।

ये भी देखें : रामगोपाल का दावा – क्षेत्रीय दलों से बनेगा अगला PM, शिवपाल बीजेपी एजेंट

याची अधिवक्ता सुनील यादव का कहना है कि 10 मार्च को चुनाव की अधिसूचना लागू कर दी गई है और पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

आरोप है कि चुनाव के दौरान यह फिल्म पीएम का महिमामंडन करेगी जो चुनाव आचार संहिता का उलंघन है।

सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक चुनाव आयोग भी जल्द इस मामले में निर्णय ले सकता है।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story