×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Atiq Ahmed: माफिया अतीक के बेटे अली की जमानत याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी... गवाह ही नहीं समाज के लिए भी खतरा

Atiq Ahmed: नैनी जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद ने हत्या के प्रयास और फिरौती के एक मामले में जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर गुरूवार को सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया।

Krishna Chaudhary
Published on: 3 March 2023 10:09 AM IST (Updated on: 3 March 2023 1:15 PM IST)
Atiq Ahmed
X

माफिया अतीक और उसका बेटा अली अहमद (Pic: Social Media)

Atiq Ahmed: माफिया डॉन और बाहुबली अतीक अहमद के बेटे अली अहमद की जमानत याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। नैनी जेल में बंद अली अहमद ने हत्या के प्रयास और फिरौती के एक मामले में जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर गुरूवार को सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया। इस दौरान कोर्ट ने याचिकाकर्ता को लेकर बेहद तल्ख टिप्पणी भी की।

याचिका पर फैसला सुनाने वाले जस्टिस दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि उमेश पाल हत्याकांड में अली का नाम सामने आया है, वह माफिया बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में अगर उसे रिहा किया जाता है तो वह गवाहों के साथ – साथ समाज के लिए भी खतरा साबित होगा। सिंह ने आगे कहा कि माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके परिवार ने अपराध के जरिए अकूत संपत्ति अर्जित की है। आरोपी याचिकाकर्ता एक ऐसे कुख्यात अपराधी औऱ माफिया का बेटा है, जिस पर 100 से ज्यादा हत्या, अपहरण, फिरौती और संपत्ति पर कब्जे के मामले दर्ज हैं। खुद उस (अली) पर तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में याचिकाकर्ता का नाम उमेश पाल हत्याकांड में भी सामने आया है, जो राजूपाल हत्याकांड का प्रमुख गवाह था। ऐसे में याचिकाकर्ता को जमानत पर रिहा करना ठीक नहीं होगा।

उमेश पाल मर्डर में अतीक का पूरा परिवार नामजद

उमेश पाल मर्डर केस में साबरमती जेल में बंद माफिया और बाहुबली अतीक अहमद का पूरा परिवार नामजद किया गया है। इस केस में प्रयागराज पुलिस ने अतीक के अलावा उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, भाई और पूर्व विधायक अब्दुल खालिज अजीम उर्फ अशरफ, अतीक के पांच बेटों समेत 14 लोगों को नामजद किया है।

अतीक अहमद और शाइस्ता परवीन के पांच बेटे हैं। बड़ा बेटा उमर अहमद देवरिया कांड को लेकर लखनऊ जेल में बंद है। वहीं, दूसरा बेटा अली नैनी जेल में बंद है। उस पर अतीक अहमद के ही रिश्तेदार जीशान अहमद ने 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था। तीसरा बेटा असद फिलहाल फरार है। वहीं, चौथा बेटा आबान और पांचवां बेटा एहजाम सेंट जोसेफ कॉलेज में नौवीं और 12वीं का छात्र है। प्रयागराज शूटआउट के से दोनों पुलिस के हिरासत में हैं।

पुलिस को है असद अहमद की तलाश

घटना वाले दिन उमेश पाल पर गोली चलाने वालों में अतीक अहमद का तीसरा बेटा असद अहमद भी शामिल था। उसी ने हमले को लीड किया था। सीसीटीवी फुटेज में उसका चेहरा साफ तौर पर नजर आ रहा है। घटना के बाद से वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश मे जुटी हुई है। असद इस समय लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई कर रहा है।

बताया जाता है कि वह विदेश जाकर लॉ की पढ़ाई करना चाहता था लेकिन पिता के आपराधिक चरित्र के कारण उसे किसी थाने से पासपोर्ट के लिए क्लीयरेंस ही नहीं मिल पाया। असद इससे पहले भी चर्चा में रह चुका है। उस पर नाबालिग होते हुए स्कॉर्पियो ड्राइव कर स्कूल चलाने का आरोप है। इतना ही नहीं जब वो महज 9 साल का था, तब उसने शादी में हर्ष फायरिंग की थी।

बढ़ सकता है अपराधियों पर इनाम

उमेश पाल हत्याकांड मामले में फरार सभी आरोपियों पर इनाम बढ़ाने की तैयारी में प्रयागराज प्रशासन ने शासन को प्रस्ताव भेजा है। अतीक अहमद के बेटे समेत अन्य शूटरों की धरपकड़ में पुलिस और एसटीएफ की टीम यूपी समेत अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही है ।फिलहाल सभी सीटों पर अभी 50 -50 हजार का इनाम घोषित है। उमेश पाल हत्याकांड का आज आठवां दिन है, ऐसे में सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे किसी भी शूटर की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी को देखते हुए धूमनगंज पुलिस ने शूटरों पर इनाम की राशि बढ़ाने के लिए पुलिस आयुक्त के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेज दिया है ।माना जा रहा है कि जल्द ही इन शूटरों पर 1 से लेकर 5 लाख की इनामी राशि घोषित हो जाएगी। आपको बता दें 1 लाख से लेकर 5 लाख तक का इनाम शासन की ओर से जारी होता है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अतीक का बेटा असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, साबिर और अरमान पर फिलहाल 50 50 हजार का इनाम घोषित है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story