×

UP Govt को मिली राहत, मथुरा कांड की CBI जांच की मांग खारिज

Newstrack
Published on: 13 Jun 2016 4:46 PM IST
UP Govt को मिली राहत, मथुरा कांड की CBI जांच की मांग खारिज
X

लखनऊः इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मथुरा कांड की CBI जांच को खारिज कर दिया है। मथुरा कांड की CBI से जांच कराने के लिए बीजेपी प्रवक्‍ता आईपी सिंह ने याचिका दायर की थी। इस याचिका में जस्टिस मुर्जता जांच आयोग को भी समाप्त करने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें... खतरनाक थे रामवृक्ष के इरादे, जवाहर बाग से अमेरिकी रॉकेट लॉन्चर बरामद

क्‍या है पूरा मामला

-याचिका खारिज होने से यूपी सरकार को बड़ी राहत मिली है।

-सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही इस मांग को खारिज कर एक याची को इलाहाबाद हाईकोर्ट अपील करने को कहा था।

-मथुरा के जवाहरबाग में 2 जून की हिंसा को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता आइपी सिंह ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में याचिका दाखिल की थी। -याचिका में जवाहर बाग कांड की सीबीआई जांच के साथ ही इस मामले की न्यायिक जांच कर रहे जस्टिस मुर्तजा आयोग को खत्म करने की मांग की गई थी।

-न्यायमूर्ति एसएन शुक्ल व सुनीत कुमार की बेंच ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया।



Newstrack

Newstrack

Next Story