×

प्रदेश की बालिका विद्यालयों में शौचालय व सुविधाएं मुहैया कराये सरकारः हाईकोर्ट

Rishi
Published on: 31 July 2017 8:21 PM IST
प्रदेश की बालिका विद्यालयों में शौचालय व सुविधाएं मुहैया कराये सरकारः हाईकोर्ट
X

इलाहाबाद : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश में राजकीय बालिका विद्यालयों में शौचालय, पेयजल, बिजली आपूर्ति व फर्नीचर की सुविधाएं मुहैया न कराने पर कड़ा रूख अपनाया है। मुख्य सचिव को एक माह में सुविधाएं मुहैया कराकर 31 अगस्त 17 तक हलफनामा मांगा है।

कोर्ट ने कहा है कि यदि सरकार बालिका विद्यालयों में शौचालय सहित मूलभूत सुविधाएं नहीं दे पा रही है तो स्वच्छ भारत मिशन के प्रचार विज्ञापन में उन कालेजों का भी उल्लेख करे जहां शौचालय नहीं है। याचिका की सुनवाई 31 अगस्त को होगी। यह आदेश न्यायमूर्ति अरूण टंडन तथा न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी की खण्डपीठ ने विनोद कुमार सिंह की याचिका पर दिया है।

कोर्ट ने बालिका विद्यालयों में शौचालय व अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के मामले में प्रमुख सचिव से हलफनामा मांगा था। विशेष सचिव ने हलफनामा दाखिल कर बताया कि 75 फीसदी बजट मुक्त हो चुका है। 25फीसदी काम पूरा हो चुका है। 5 कालेजों में बिजली, 11 में पानी, 5 में शौचालय नहीं है। शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेंगे। 22 कालेजों में फर्नीचर दिया जाना है। सरकार कार्यवाही कर रही है। इस पर कोर्ट ने मुख्य सचिव को सभी सुविधाएं मुहैया कराकर कोर्ट को जानकारी देने को कहा है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story