TRENDING TAGS :
आरूषि-हेमराज केस : सुनवाई पूरी, इलाहाबाद HC 12 अक्टूबर को सुनाएगा फैसला
नोएडा के चर्चित आरूषि-हेमराज मर्डर केस में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोबारा निर्णय सुरक्षित कर लिया है।
इलाहाबाद : नोएडा के चर्चित आरूषि-हेमराज मर्डर केस में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दोबारा निर्णय सुरक्षित कर लिया है। कोर्ट को इस केस में कुछ और बिंदुओं पर स्पष्टीकरण की आवश्यकता महसूस हुई जिसके कारण फैसला सुरक्षित करने के बाद मामले की सुनवाई एक बार फिर से की गई।
राजेश और नुपूर तलवार की अपील पर जस्टिस वी.के.नारायण और जस्टिस ए.के.मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है। कोर्ट ने इस मामले में सीबीआई से जानकारी मांगी कि घटना की रात आरूषि के कमरे में इंटरनेट राउटर कब तक चलता रहा और उसे रात में कितने बजे बंद किया गया।
सीबीआई के वकील ने कोर्ट के सवालों का जवाब दिया। राजेश तलवार के वकील भी अपना पक्ष रखा। कुछ बिंदुओं पर दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने दोबारा अपना निर्णय सुरक्षित कर लिया है।
कोर्ट अपना फैसला 12 अक्टूबर को सुनाएगा। बता दें कि नोएडा के चर्चित हत्याकांड में विशेष सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने दंत चिकित्सक डॉ. राजेश और डॉ. नुपूर तलवार को उम्र कैद की सुनाई है।