×

इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल : समापन समारोह में शिरकत करेंगे पीएम और सीएम

Rishi
Published on: 27 March 2017 10:36 PM IST
इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150 साल : समापन समारोह में शिरकत करेंगे पीएम और सीएम
X

इलाहाबाद : आगामी 2 अप्रैल को इलाहाबाद हाइकोर्ट के 150 साल पूरे होने पर समापन समारोह होना है। जस्टिस तरुण अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी , उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी, केन्द्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, गवर्नर राम नाईक शिरकत करेंगे। सुबह 10:30 बजे समापन समारोह की शुरुआत होगी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के कई जज और अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे। साथ ही भारत के कई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस भी इस समारोह में शिरकत करेंगे।

ये भी देखें :योगी की धमकी बेअसर : बदमाशों ने सरेआम उतारा मौत के घाट

आपको बता दे कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं शताब्दी वर्ष के प्रारम्भ समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे, और अब समापन समारोह मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।

ये भी देखें :नवरात्रि स्पेशल: 28-29 से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि, भूल कर भी न करें मां दुर्गा की पूजा में ये गलती

यूपी चुनाव में भारी बहुमत के बाद पहली बार पीएम मोदी और सीएम योगी एक साथ संगम नगरी में होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी समारोह से एक दिन पहले एक अप्रैल को ही इलाहाबाद पंहुच जाएंगे।

मुख्यमंत्री के दो दिन के कार्यक्रम की जानकारी के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, अधिकारियों को डर है कि कहीं सीएम उनके ही विभाग का निरीक्षण न कर लें।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story