TRENDING TAGS :
पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन कर बोले केशव-अपनी सरकार होने का एहसास होगा
इलाहाबाद : यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज इलाहाबाद के प्रधान डाकघर में पासपोर्ट कार्यालय का शुभारंभ किया। इस सुविधा के शुरू होने से प्रतिदिन 120 लोग यहां पर पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके पहले लोगों को पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बाद फोटो और प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए लखनऊ, कानपुर या वाराणसी जाना पड़ता था। अब लोगों को इलाहाबाद के पासपोर्ट कार्यालय में ही यह सुविधा मिल सकेगी।
इस दौरान मौर्या ने कहा कि यहां से इलाहाबाद ही नहीं आसपास के जिले के लाखों लोग पासपोर्ट बनवाने की सुविधा का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि अर्धकुंभ से पहले इलाहाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट को तैयार कर लिया जाए। साथ ही विभिन्न प्रदेश के शहरों के लिए इलाहाबाद से लोग ढाई हजार रुपए में उड़ान भर सकें। इस सेवा को शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। जिसका लाभ लोगों को जल्द मिल सकेगा।
वही कल से भगवान भोलेनाथ की आराधना का महीना सावन भी शुरू हो रहा है। यूपी की योगी सरकार ने इस बार कांवड़ियों के लिए कई ख़ास इंतजाम किये जाने का दावा किया है। हालांकि कांवड़ियों को इस बार भी यात्रा के दौरान सड़कों पर डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज इलाहाबाद में कहा कि कांवड़ियों की सुविधाओं और उनकी सुरक्षा को लेकर अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दे दिए गए हैं।
उन्होंने कहा ट्रैफिक संचालन और साफ़ सफाई की विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। केशव मौर्य के मुताबिक़ डीजे बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी लेकिन कांवड़िये साउंड बॉक्स के ज़रिये भजन गाते हुए चल सकेंगे। उस पर कोई रोक नहीं रहेगी। उन्होंने दावा किया कि कांवड़ियों को इस बार अपनी सरकार होने का एहसास होगा।