×

आजम के जौहर यूनिवर्सिटी पर राजस्व परिषद ने चस्पा किया नोटिस

aman
By aman
Published on: 9 Dec 2017 12:16 PM IST
आजम के जौहर यूनिवर्सिटी पर राजस्व परिषद ने चस्पा किया नोटिस
X
आजम के जौहर यूनिवर्सिटी पर राजस्व परिषद ने चस्पा किया नोटिस

लखनऊ: अखिलेश यादव की सरकार के कभी कद्दावर मंत्री रहे आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर संकट के बादल घिरने लगे हैं। इलाहाबाद राजस्व परिषद ने शुक्रवार (8 दिसंबर) को जौहर यूनिवर्सिटी पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस में अपना पक्ष रखने को कहा गया है। बता दें, कि जांच के बाद डीएम ने राजस्व परिषद में वाद दायर कराया था, जिसके बाद ऐसा हुआ।

बताया जाता है कि जौहर यूनिवर्सिटी में करीब 14 एकड़ चकरोड की जमीन है। यह जमीन ग्राम पंचायत सींगनखेड़ा के रकवे की है। इसी मुद्दे पर इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री से शिकायत की गई थी। सीएम कार्यालय ने रामपुर के डीएम को जांच कराने के लिए लिखा था। जांच में यूनिवर्सिटी में चकरोडों की जमीन पर कब्जा की बात सामने आई है। इस जमीन का रकवा करीब 14 एकड़ का है। इस पर डीएम ने राजस्व परिषद में 26 अक्टूबर को जौहर यूनिवर्सिटी और आजम खान के खिलाफ वाद दायर कराया था।

ये भी पढ़ें ...बढ़ सकती है आजम की मुश्किलें, जौहर यूनिवर्सिटी की हो सकती है CBI जांच

इससे पहले, राजस्व परिषद ने जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खान को नोटिस जारी किया था, लेकिन नोटिस तामील नहीं हुई। इसके बाद शुक्रवार को कमिश्नर के आदेश पर तहसील प्रशासन ने उस नोटिस को जौहर यूनिवर्सिटी के गेट पर चस्पा करा दिया। साथ ही इसकी वीडियोग्राफी भी कराई। ताकि इसका साक्ष्य रखा जा सके। नोटिस में परिषद ने आजम खान से अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इस मामले की सुनवाई 20 दिसंबर को होगी।

ये भी पढ़ें ...आजम पर यूनिवर्सिटी के बहाने काले धन को सफेद करने का आरोप, पीएम से शिकायत



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story