×

Allahabad University: फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे छात्र, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका

Allahabad University: फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में आक्रोशित छात्रों ने शिक्षा मंत्री का पुतला फुंका

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 25 Sept 2022 4:10 PM IST (Updated on: 25 Sept 2022 4:17 PM IST)
Allahabad University,
X

शिक्षा मंत्री का पुतला फूंकते छात्र

Allahabad University News : प्रयागराज इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहे छात्रसंघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट के अगुवाई में अनशन का 795 दिन व 400% फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे आमरण अनशन का 20वें दिन भी जारी है। 400% की वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे पांच सदस्य छात्रों में छात्र नेता अजय यादव सम्राट, विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई अखिलेश यादव, अजय पांडेय बागी, सास्वत नितिन भूषण, सिद्धार्थ गोलू हैं। आंदोलन को समर्थन देने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अजीत यादव, भदोही कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजन दुबे, प्रभारी कांग्रेस इलाहाबाद वसीम अंसारी पहुंचे।

400% फीस वृद्धि के विरोध में आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के समर्थन में आक्रोशित छात्रों ने शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फुंका। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष अदिल हमजा व छात्र नेता सत्यम कुशवाहा ने कहा कि सरकार के इशारे पर गांव गरीब खेत खलियान से आने वाले बच्चों को शिक्षा के अधिकार से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। फीस वृद्धि का यह तुगलकी फरमान भाजपा सरकार द्वारा लाई गई नई शिक्षा नीति 2020 पर आधारित है। जिसमें सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों को लोन दिये जाने की बात कही गई। जिसका परिणाम यह होगा कि देश का गरीब तबका शिक्षा से वंचित हो जाएगा।

इस दौरान छात्र नेता हरेंद्र यादव, अमित द्विवेदी, यशवंत, विजय कांत यादव, राहुल पटेल, जितेंद्र धनराज, नवनीत यादव, मुबाशिर हारून, आकाश, सुधीर क्रांतिकारी, आयुष प्रियदर्शी, चंद्रशेखर चौधरी, शिवबली यादव, मो. अशफाक, सलमान अमित आदि लोग उपस्थित रहे।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story