TRENDING TAGS :
Allahabad University: छात्रों की चेतावनी- कार्य परिषद बैठक में फीस वृद्धि पर करें विचार, वर्ना बनाएंगे बंधक
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस की वृद्धि के विरोध में चल रहा आंदोलन जारी है। आमरण अनशन के 22वें दिन छात्रों ने कहा, विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले का तनिक भी संज्ञान नहीं ले रहा।
Allahabad University Protest : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा आमरण अनशन 22 वें दिन भी जारी है। छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में मंगलवार (27 सितम्बर 2022) को अनशन का 22 वां दिन है। यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के विरोध में है।
पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, छात्र नेता अजय सम्राट, अजय पांडेय बागी, सिद्धार्थ कुमार गोलू को समर्थन देने दोपहर 1 बजे नीरज कुंदन धरना स्थल पर पहुंचे। आमरण अनशन ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी है। धरने पर बैठे छात्र शाश्वत नितिन भूषण के नाक से खून आ गया। जिसे देख छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से बेली अस्पताल ले जाया गया। आंदोलन को समर्थन देने जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल के नेतृत्व में भी कई लोग आए। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव भी आए।
छात्रों ने कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 प्रतिशत फीस की वृद्धि के विरोध में चल रहा आंदोलन आज भी जारी रहा। आमरण अनशन के 22वें दिन छात्रों ने चेतावनी दी और कहा, कि 'विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले का तनिक भी संज्ञान नहीं ले रहा। उन्होंने कहा, विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि 28 सितंबर 2022 को विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक आहूत की गई है। यह कार्य परिषद की बैठक ऑनलाइन माध्यम से क्यों बुलाई जा रही है जब विश्वविद्यालय खुला है। तमाम कार्य फिजिकल बैठकर ही हो सकते हैं, तो ऑनलाइन का क्या औचित्य है। इस आंदोलन से आप लोग घबराए हैं? अच्छा होगा कि फीस वृद्धि वापस ले लीजिए।'
...प्रत्येक सदस्य को हम बनाएंगे बंधक
छात्रों ने आगे कहा, कि 'ज्ञापन के माध्यम से हम चेतावनी के साथ निवेदन करते हैं कि कार्य परिषद की बैठक में 400 फीसदी फीस वृद्धि के मसले पर विचार हो। उसे वापस लिया जाए। अन्यथा कार्य परिषद की बैठक में प्रत्येक सदस्य को हम बंधक बनाएंगे।'
आंदोलन को राजनीतिक रंग देने में जुटे
फीस वृद्धि आंदोलन में अब जनता दल यूनाइटेड कूद चुकी है। जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने आकर छात्रों को समर्थन दिया। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस आंदोलन में जनता दल यूनाइटेड आपके साथ हैं। जिस भी तरह से भी संभव हो, मदद की जाएगी। उन्होंने कहा, जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी समर्थन मिलेगा।
छात्रों ने भू समाधि का किया प्रयास
आंदोलन के दौरान कई छात्र नेताओं ने भू समाधि लेने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान उनकी पुलिस वालों से नोंक झोंक भी हुई। इस दौरान छात्र नेता हरेंद्र यादव, सत्यम कुशवाहा, विजय कांत, राहुल पटेल, जितेंद्र धनराज, मुबाशिर हारून, नवनीत यादव, आदर्श भदौरिया, आकाश, सुधीर क्रांतिकारी, यशवंत, अनुराग,राहुल सरोज, आयुष प्रियदर्शी, गौरव गौंड, चंद्रशेखर चौधरी, शिवबली यादव, मो. अशफाक, सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।