×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Allahabad University: छात्रों की चेतावनी- कार्य परिषद बैठक में फीस वृद्धि पर करें विचार, वर्ना बनाएंगे बंधक

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस की वृद्धि के विरोध में चल रहा आंदोलन जारी है। आमरण अनशन के 22वें दिन छात्रों ने कहा, विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले का तनिक भी संज्ञान नहीं ले रहा।

Syed Raza
Report Syed Raza
Published on: 27 Sept 2022 5:55 PM IST
allahabad university row students warn consider fee hike in executive council meeting otherwise hostage
X

Allahabad University में धरने पर बैठे छात्र 

Allahabad University Protest : इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर चल रहा आमरण अनशन 22 वें दिन भी जारी है। छात्र संघ संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में मंगलवार (27 सितम्बर 2022) को अनशन का 22 वां दिन है। यूनिवर्सिटी के छात्रों का विरोध 400 प्रतिशत फीस वृद्धि के विरोध में है।

पिछले 22 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे एनएसयूआई (NSUI) के प्रदेश अध्यक्ष एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव, छात्र नेता अजय सम्राट, अजय पांडेय बागी, सिद्धार्थ कुमार गोलू को समर्थन देने दोपहर 1 बजे नीरज कुंदन धरना स्थल पर पहुंचे। आमरण अनशन ज्यों-ज्यों आगे बढ़ रहा है छात्रों की तबियत बिगड़ने लगी है। धरने पर बैठे छात्र शाश्वत नितिन भूषण के नाक से खून आ गया। जिसे देख छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। उन्हें तत्काल एंबुलेंस से बेली अस्पताल ले जाया गया। आंदोलन को समर्थन देने जेडीयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल के नेतृत्व में भी कई लोग आए। इस दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अविनाश यादव भी आए।

छात्रों ने कहा- विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं ले रहा संज्ञान

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 400 प्रतिशत फीस की वृद्धि के विरोध में चल रहा आंदोलन आज भी जारी रहा। आमरण अनशन के 22वें दिन छात्रों ने चेतावनी दी और कहा, कि 'विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले का तनिक भी संज्ञान नहीं ले रहा। उन्होंने कहा, विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि 28 सितंबर 2022 को विश्वविद्यालय में कार्य परिषद की बैठक आहूत की गई है। यह कार्य परिषद की बैठक ऑनलाइन माध्यम से क्यों बुलाई जा रही है जब विश्वविद्यालय खुला है। तमाम कार्य फिजिकल बैठकर ही हो सकते हैं, तो ऑनलाइन का क्या औचित्य है। इस आंदोलन से आप लोग घबराए हैं? अच्छा होगा कि फीस वृद्धि वापस ले लीजिए।'

...प्रत्येक सदस्य को हम बनाएंगे बंधक

छात्रों ने आगे कहा, कि 'ज्ञापन के माध्यम से हम चेतावनी के साथ निवेदन करते हैं कि कार्य परिषद की बैठक में 400 फीसदी फीस वृद्धि के मसले पर विचार हो। उसे वापस लिया जाए। अन्यथा कार्य परिषद की बैठक में प्रत्येक सदस्य को हम बंधक बनाएंगे।'

आंदोलन को राजनीतिक रंग देने में जुटे

फीस वृद्धि आंदोलन में अब जनता दल यूनाइटेड कूद चुकी है। जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष सत्येंद्र पटेल ने आकर छात्रों को समर्थन दिया। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस आंदोलन में जनता दल यूनाइटेड आपके साथ हैं। जिस भी तरह से भी संभव हो, मदद की जाएगी। उन्होंने कहा, जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भी समर्थन मिलेगा।

छात्रों ने भू समाधि का किया प्रयास

आंदोलन के दौरान कई छात्र नेताओं ने भू समाधि लेने का प्रयास किया। हालांकि, इस दौरान उनकी पुलिस वालों से नोंक झोंक भी हुई। इस दौरान छात्र नेता हरेंद्र यादव, सत्यम कुशवाहा, विजय कांत, राहुल पटेल, जितेंद्र धनराज, मुबाशिर हारून, नवनीत यादव, आदर्श भदौरिया, आकाश, सुधीर क्रांतिकारी, यशवंत, अनुराग,राहुल सरोज, आयुष प्रियदर्शी, गौरव गौंड, चंद्रशेखर चौधरी, शिवबली यादव, मो. अशफाक, सलमान आदि लोग उपस्थित रहे।



\
aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story