TRENDING TAGS :
इलाहाबाद में भूगर्भ जल हो रहा कम, हाईकोर्ट ने सरकार व DM से मांगा जवाब
इलाहाबाद : इलाहाबाद में तेजी से गिरते भूगर्भ जल स्तर और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की गाइड लाइन का पालन न किए जाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। याचिका में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर राज्य सरकार के 2008 के शासनादेश और इससे संबंधित 2014 की नीति का पालन न होने का आरोप लगाया गया है।
याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और जिलाधिकारी इलाहाबाद से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों और लॉ कालेजों से लॉ की पढ़ाई करने वाले इन्टर्न श्रेयांश और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर जस्टिस कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। इन्टर्न्स ने इलाहाबाद के सरकारी और निजी 32 भवनों का सर्वेक्षण किया था। जिसमें उन्होंने पाया कि महज एक या दो भवनों में ही वाटर हार्वेस्टिंग की गाइड लाइन का पालन हो रहा है। जबकि एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आयी थी, कि प्रदेश में सबसे तेजी से इलाहाबाद जिले में भूगर्भ जल स्तर कम हो रहा है।