×

इलाहाबाद में भूगर्भ जल हो रहा कम, हाईकोर्ट ने सरकार व DM से मांगा जवाब

Rishi
Published on: 21 Jun 2017 8:23 PM IST
इलाहाबाद में भूगर्भ जल हो रहा कम, हाईकोर्ट ने सरकार व DM से मांगा जवाब
X

इलाहाबाद : इलाहाबाद में तेजी से गिरते भूगर्भ जल स्तर और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की गाइड लाइन का पालन न किए जाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल हुई है। याचिका में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर राज्य सरकार के 2008 के शासनादेश और इससे संबंधित 2014 की नीति का पालन न होने का आरोप लगाया गया है।

याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार और जिलाधिकारी इलाहाबाद से जवाब मांगा है। मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी। विभिन्न विश्वविद्यालयों और लॉ कालेजों से लॉ की पढ़ाई करने वाले इन्टर्न श्रेयांश और अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर जस्टिस कृष्ण मुरारी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने यह आदेश दिया है। इन्टर्न्स ने इलाहाबाद के सरकारी और निजी 32 भवनों का सर्वेक्षण किया था। जिसमें उन्होंने पाया कि महज एक या दो भवनों में ही वाटर हार्वेस्टिंग की गाइड लाइन का पालन हो रहा है। जबकि एक सर्वेक्षण में ये बात सामने आयी थी, कि प्रदेश में सबसे तेजी से इलाहाबाद जिले में भूगर्भ जल स्तर कम हो रहा है।



Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story