×

कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला-खोमचा लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप

ठेले पर फल-सब्जी लगा कर दिन भर कड़ी मेहनत करने वालों को अपनी कमाई का एक हिस्सा जबरन मुफ्त में देना पड़ता है। आरोप है कि यह अवैध उगाही गुंडे-रंगदार नहीं, बल्कि खुद पुलिस वाले करते हैं।

zafar
Published on: 1 May 2017 10:19 AM GMT
कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला-खोमचा लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप
X

कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप

हरदोई: सरकार बदल गई। अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर चेतावनी मिल गई। लेकिन गरीब ठेले खोमचे वालों की लाचारी पर कोई फर्क नहीं पड़ा। आरोप है कि पहले भी पुलिस वाले जबरन हफ्ता वसूल करते थे, अब भी करते हैं। दिन भर तेज धूप में फल-सब्जी बेच कर शाम तक जो कमाई होती है, उसमें से एक बड़ी रकम शाम को पुलिस वाले वसूल ले जाते हैं।

पुलिस वसूलती है हफ्ता

हरदोई में गरीब ठेले वालों के लिए ठेला-खोमचा लगा कर चार पैसे कमाना आसान नहीं है।

यहां ठेले पर फल-सब्जी लगा कर दिन भर कड़ी मेहनत करने वालों को अपनी कमाई का एक हिस्सा जबरन मुफ्त में देना पड़ता है।

आरोप है कि यह अवैध उगाही गुंडे-रंगदार नहीं, बल्कि खुद पुलिस वाले करते हैं।

सिनेमा चौराहे से जींद पीर चौराहा और लखनऊ चुंगी तक पुलिस ठेलों से अवैध वसूली में जुटी है।

ऐसा तब है, जब योगी सरकार ने हर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को ऐसी वसूली न होने देने के आदेश दिये थे।

जबकि, ठेले वालों का कहना है कि उनके पास नगरपालिका का वैध लाइसेंस होने पर भी उनसे पुलिस वसूली करती है।

इस बारे में जब हरदोई के सीओ सिटी अजीत सिंह से सवाल किया गया तो वह मीटिंग की बात कहकर बिना जवाब दिये चले गये।

बहरहाल, मामला नये एसपी विपिन मिश्रा की जानकारी में आने की बात कही जा रही है, और इंतजार है उनकी कार्रवाई का।

आगे स्लाइड्स में देखिये कुछ और फोटोज...

कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप

कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप

कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप

कठघरे में पुलिस, फुटपाथ पर ठेला लगाने वालों से अवैध वसूली का आरोप

zafar

zafar

Next Story